25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री ने इन चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया फोन, कोरोना में क्या है स्थिति लिया जायजा

पिछली बार की ही तरह इस बार भी प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्मंत्रियों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियोंं से राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात और नियंत्रण पर चर्चा की है.

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों का जायजा ले रहे हैं. आज उन्होंने पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की और राज्यों में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री यह पहली बार नहीं कर रहे हैं इससे पहले भी उन्होंने चार राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की थी. इनमें आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, झारखंड और तेलंगाना के मुख्यमंत्री शामिल थे.

पिछली बार की ही तरह इस बार भी प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्मंत्रियों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियोंं से राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात और नियंत्रण पर चर्चा की है.

पिछली बार प्रधानमंत्री के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बातचीत हुई थी जिस पर सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था सिर्फ मन की बात हुई काम की बात नहीं हुई. इनका यह ट्वीट खूब वायरल हुआ था.

देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है . ताजा आंकड़े के अनुसार देश में 4,092 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गयी है. देश में इलाजरत मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हो रहा है यह संख्या 37,36,648 आंकड़े को भी पार कर गयी है.यह कुल संक्रमण के मामलों का 16.76 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें