Loading election data...

प्रधानमंत्री मोदी कल इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे, जानें किन मद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार और बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात चीत करेंगे. मोदी मंगलवार दोपहर को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे.

By Agency | June 15, 2020 3:27 PM

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार और बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात चीत करेंगे. मोदी मंगलवार दोपहर को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे. इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं.

प्रधानमंत्री बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे. इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश शामिल हैं. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दो दिनों की डिजिटल बैठक होने जा रही है. भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3.32 लाख हो गई है जबकि 325 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 9520 हो गई है.

Also Read: अमित शाह की सर्वदलीय बैठक में खत्म, दिल्ली में कोरोना जांच की बढ़ेगी रफ्तार, कंटेनमेंट जोन में बढ़ेगी ट्रेसिंग

‘‘अनलॉक 1” के तहत आम लोगों और व्यवसाय के लिए कई छूट दी गई है ताकि लॉकडाउन के कारण प्रभावित आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट सकें. इससे पहले प्रधानमंत्री ने शनिवार को कोविड-19 महामारी से ज्यादा प्रभावित इलाकों में इसके प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों और स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के रोडमैप की समीक्षा की थी. मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह छठे दौर की बात चीत होगी, इससे पहले इस तरह की बैठक 11 मई को हुई थी.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट को मानें तो प्रधानमंत्री इन बैठकों में खास कर के राज्यों की कोरोना की रिपोर्ट ले सकते हैं, इसके अतिरिक्त वो राज्यों में और सख्ती बढ़ाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं. खबर ये भी है कि वो महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से खास तौर पर बात करेंगे. आपको बता दें कि इन तीन राज्यों में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली और पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version