14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनऔषधि दिवस पर बोले पीएम मोदी, नमस्ते बोलकर कोरोना से बचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनऔषधि दिवस पर लोगों को कोरोना वायरस से फैले अफवाह से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना पर जो भी कदम उठाये तो, उससे पहले डॉक्टर से सलाह ले. उन्होंने कहा कि कोरोना भारत के लोगों को नहीं हरा सकता है.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनऔषधि दिवस पर लोगों को कोरोना वायरस से फैले अफवाह से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना पर जो भी कदम उठाये तो, उससे पहले डॉक्टर से सलाह ले. उन्होंने कहा कि कोरोना भारत के लोगों को नहीं हरा सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद के दौरान कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताये. पाएम ने कहा, परिवार में जो बाकी लोग होते हैं उनको भी इनफेक्शन होने की आशंका ज्यादा होती है, ऐसे में उनको भी ज़रूरी टेस्ट करा लेने चाहिये. ऐसे साथियों को मास्क भी पहनने चाहिये, गलब्स भी पहनने चाहिये और दूसरों से कुछ दूरी बनाकर रहना चाहिये.

उन्होंने साथ ही कहा कि आज पूरी दुनिया नमस्ते करने की आदत डाल रही है. लोग हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते कर रहे हैं. भारत के लोगों को भी नमस्ते ही करना चाहिये. यह बातें उन्होंने जनऔषधि दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों से बातचीत के दौरान कही.

इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशंसनीय काम कर रहे हैं. आपके इस काम को पहचान दिलाने के लिए सरकार ने इस योजना से जुड़े पुरस्कारों की शुरुआत करने का भी फैसला लिया है. इससे पहले की तुलना में इलाज पर खर्च बहुत कम हो रहा है.

पीएम ने कह कि मुझे बताया गया है कि अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जनऔषधि केंद्रों के कारण हुई है.

जेनेरिक दवाओं की उपयोगिता पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डॉक्टर जेनेरिक दवाएं ही लिखें, ये सुनिश्चित करना ज़रूरी है.

मोदी ने कहा कि भारत में अबतक इस योजना के तहत देश के गांव-गांव में आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाये जा रहे हैं. अभी तक 31,000 से ज्यादा सेंटर तैयार हो चुके हैं, उनमें 11 करोड़ से ज्यादा साथी अपनी जांच करा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें