PM VIKAS Scheme: बजट के बाद के वेबिनार में बोले पीएम मोदी- कौशल में जितना अव्वल होंगे, उतनी मिलेगी सफलता

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे, हमें उतनी सफलता मिलेगी.

By Samir Kumar | March 11, 2023 11:11 AM
an image

PM VIKAS Scheme: पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हम कौशल जैसे क्षेत्रों में जितना अव्वल होंगे, हमें उतनी सफलता मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि इसे लेकर कई सुझाव भी आए हैं. सभी स्टैक हॉल्डर्स ने इस बजट को कैसे सार्थक बनाया जाए इस पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जो चर्चा संसद में होती है जो चर्चा सांसद करते हैं, वैसे ही गहन विचार जनता की ओर से हमें मिला है.

खेती किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि शहरों में विभिन्न कारीगर हैं जो अपने कौशल से औजार का उपयोग कर अपना जीवन यापन करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा का फोकस ऐसे एक बिखरे हुए समुदाय की तरफ है. पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज कल्पना को देखें तो गांव के जीवन में खेती किसानी के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं.


स्किल इंडिया मिशन के तहत करोड़ों लोगों को किया गया प्रशिक्षित

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों और लघु कारोबारों से जुड़े लोगों की मदद करना है. उन्होंने कहा कि हमने स्किल इंडिया मिशन के तहत करोड़ों लोगों को प्रशिक्षित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लघु स्तर के कारीगर स्थानीय शिल्प के निर्माण और देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं.

Exit mobile version