Loading election data...

Coronavirus Lockdown : वाराणसी फोन कर बोले पीएम मोदी, मास्‍क क्‍यों, अपने पास गमछा या तौलिया है न…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को फोन करके पहले उनका और उनके पूरे परिवार का हालचाल पूछा.

By ArbindKumar Mishra | April 9, 2020 10:39 PM

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को फोन करके पहले उनका और उनके पूरे परिवार का हालचाल पूछा.

इसके बाद कोरोना के वायरस के संक्रमण को लेकर काशी के जनता के बारे में विधिवत जानकारी ली. जिलाअध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने मास्क के संबंध में कहा तो प्रधानमंत्री ने कहा कि मास्क केवल डॉक्टरों तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक है बाकी गांवो में तो आप लोग अपने सर पर गमछा बांधते हैं या तौलिया रखते हैं उसी से मुंह ढकने की आदत डालने के बारे में लोगों को जागरूक करें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप को सभी डाउनलोड करें एक भी व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए. मोदी ने पूछा कि क्षेत्र के लोगों की क्या भावना है. इस पर हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जनता आप के निर्देशों का पालन सत प्रतिशत कर रही है.

निर्देश आते ही जनता उसके पालन की तैयारी शुरू कर देती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत जल्दी सब ठीक हो जाएगा ऐसी कामना है.

मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के लेकर हमेशा अलर्ट पर हैं. लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से वो बात करे रहे हैं. कोरोना वायरस संकट से लड़ रहे कोरोवा वारियर्स को भी मोदी ट्वीट कर उनका उत्‍साह बढ़ा रहे हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 5865 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 169 लोगों की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version