नयी दिल्ली : वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना संकट से निबटने के लिए रणनीति बनाने और उसे लागू करने में सभी पक्षों को साथ लेकर आगे बढ़ने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि संकट की घड़ी में विपक्षी दलों और वरिष्ठ नेताओं से भी परामर्श किया जाना जरूरी है. शरद यादव ने एक बयान में कोरोना वायरस के वैश्विक संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए इस वायरस के संक्रमण से मारे गये लोगों के प्रति दुख एवं संवेदना व्यक्त की.
कोरोना संकट से निबटने के लिए सरकार पर देर से कारगर उपाय शुरू करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में जारी प्रयास कुप्रबंधन के शिकार हैं. उन्होंने चिकित्सा उपकरणों की कमी और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी नहीं मिल पाने का जिक्र करते हुए कहा, ”जब पड़ोसी देशों में यह वायरस फैल चुका था, तब हमारी सरकार दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत में व्यस्त थी. अगर सरकार समय रहते सक्रिय हो जाती, तो देश में कोरोना के संक्रमण की गति को थामा जा सकता था.”
यादव ने लॉकडाउन का फैसला भी नोटबंदी की तर्ज पर बिना किसी पूर्व तैयारी के लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे लाखों प्रवासी कामगारों के सामने रोजगार और आश्रय का संकट गहरा गया है. यादव ने कहा, ”मैं अपने राजनीतिक कॅरियर के आखिरी पड़ाव में देश के भविष्य को लेकर बेचैन और चिंतित हूं कि जब शासक इतना गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे होंगे, तब इस देश का क्या होगा.” उन्होंने मौजूदा हालात की गंभीरता का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी से देशहित में सावधानी पूर्वक फैसले करने की अपील करते हुए विपक्ष और वरिष्ठ नेताओं से भी परामर्श लेकर आगे बढ़ने का सुझाव दिया.