PM Modi in Kargil : दिवाली मनाने कारगिल पहुंचे पीएम मोदी तो, 20 साल के बाद यूं मिला ये बच्चा

PM Modi in Kargil : इस जवान का नाम मेजर अमित है. पीएम मोदी से उनकी मुलाकात आज लद्दाख के कारगिल में हुई. इससे पहले मेजर अमित और नरेंद्र मोदी की मुलाकात नवंबर 2001 में गुजरात के बलाचडी में एक सैनिक स्कूल में हुई थी.

By Amitabh Kumar | October 24, 2022 1:13 PM

PM Modi in Kargil/diwali 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली मनाने लद्दाख के करगिल पहुंचे. यहां उन्होंने जवानों के साथ बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान प्रधानमंत्री की मुलाकात एक ऐसे जवान से हुई जो पहले भी उनसे मिल चुका था, वो भी बचपन में. दरअसल, पीएम मोदी और उक्त जवान की मुलाकात साल 2021 में हुई थी. जब आज जवान की मुलाकात प्रधानमंत्री से हुई तो उसने अपनी पुरानी याद ताजा की और पीएम मोदी को कवर करवाकर उस वक्त की तस्वीर दी.

इस जवान का नाम मेजर अमित है. पीएम मोदी से उनकी मुलाकात आज लद्दाख के कारगिल में हुई. इससे पहले मेजर अमित और नरेंद्र मोदी की मुलाकात नवंबर 2001 में गुजरात के बलाचडी में एक सैनिक स्कूल में हुई थी. इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीर सामने आयी है. तस्वीर में पीएम मोदी के साथ मेजर अमित मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.


करगिल में क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जवानों को संबोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया. पढ़ें लद्दाख के करगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए क्या कहा…

-पीएम मोदी ने कहा कि हम युद्ध को पहला नहीं बल्कि हमेशा अंतिम विकल्प मानते हैं और शांति में विश्वास करते हैं.

-पीएम मोदी ने कहा कि हम शांति में विश्वास करते हैं, लेकिन शांति सामर्थ्य के बिना संभव नहीं है.

-प्रधानमंत्री ने कहा कि जब-जब भारत की ताकत बढ़ती है, तब-तब वैश्विक शांति और समृद्धि की संभावना भी बढ़ती है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने जवानों संग राजौरी में मनाई दिवाली, कहा- आप ही मेरा परिवार हो

-पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’ बहुत महत्वपूर्ण है और विदेशी हथियारों तथा प्रणाली पर हमारी निर्भरता न्यूनतम होनी चाहिए।” प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि सशस्त्र बलों में महिलाओं को शामिल करने से देश की ताकत बढ़ेगी.

-पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है और भ्रष्टाचारी कितना भी ताकतवर हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की प्रतिष्ठा विश्व स्तर पर बढ़ी है, यह और तेजी से बढ़ रही है और ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि यह बाहर और अंदर के दुश्मनों से सफलतापूर्वक निपट रहा है.

-पीएम मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र तब सुरक्षित होता है जब सीमाएं सुरक्षित हों, अर्थव्यवस्था मजबूत हो और समाज विश्वास से भरा हो.

-लोगों को दिवाली की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारत कामना करता है कि प्रकाश का यह त्योहार दुनिया के लिए शांति का मार्ग प्रशस्त करे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version