‘भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है, तो विपक्ष सरकारी संस्थाओं को करती है बदनाम’, बोले पीएम मोदी

PM Modi in Gujarat : पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज गुजरात शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. यहां आज 130 इंजीनियरिंग कॉलेज है जो भाजपा के गुजरात में आने से पहले 26 थी. आज यहां 100 से ज्यादा एमबीए कॉलेज हो चुके हैं. अंग्रेजी अब डॉक्टर बनने की राह में बाधा नहीं डाल सकेगी.

By Amitabh Kumar | October 11, 2022 12:45 PM

गुजरात चुनाव से पहले प्रदेश में बड़े नेताओं का दौरा जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजकोट पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला किया. सरदार पटेल के स्टैचू का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महापुरूषों को कभी सम्मान नहीं दिया. आज हमने गुजरात को पर्यटन स्थल बना दिया है.

मातृभाषा में भी हमारे बच्चे और बच्चियां पढ़ाई करने में अब सक्षम

पीएम मोदी ने कहा कि जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है, तो विपक्ष सरकारी संस्थाओं को बदनाम करने में जुट जाती है. उन्होंने आगे कहा कि आज गुजरात शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. यहां आज 130 इंजीनियरिंग कॉलेज है जो भाजपा के गुजरात में आने से पहले 26 थी. आज यहां 100 से ज्यादा एमबीए कॉलेज हो चुके हैं. अंग्रेजी अब डॉक्टर बनने की राह में बाधा नहीं डाल सकेगी. मातृभाषा में भी हमारे बच्चे और बच्चियां पढ़ाई करने में अब सक्षम हैं.


क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सरकार किसी भ्रष्ट के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो एक समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या मुझे लोगों को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ? इसपर भीड़ से आवाज आने लगी कि करनी चाहिए…करनी चाहिए…

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं से पूछिए कि क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गये हैं, जो माटी के लाल सरदार पटेल का सम्मान नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

आप का नाम लिए बगैर हमला

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने प्रदेश को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे ‘मौत का सौदागर’ तक बताया. पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर कहा कि अचानक वे चुप हो गये हैं. उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है. वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कहते नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version