राहुल गांधी का तंज- ‘मणिपुर से ज्यादा पीएम मोदी को इजराइल की चिंता’, कहा- जातीय आधार पर बंट गया मणिपुर
राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा हैं. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंसाग्रस्त क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए केंद्र ने कोई प्रयास नहीं किया है.
Rahul Gandhi On PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य मिजोरम के दौरे पर हैं. आज यानी सोमवार को उन्होंने आइजोल में राजभवन के नजदीक एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर से ज्यादा इजराइल की चिंता है. राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर अब एक राज्य नहीं रह गया है, बल्कि जातीय आधार पर दो राज्यों में विभाजित हो गया है. बता दें , इसी साल मई महीने से मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा है.
पीएम मोदी पर निशाना
राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा हैं. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंसाग्रस्त क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए केंद्र ने कोई प्रयास नहीं किया है. इस कारण प्रदेश में हिंसा और भड़क गई.
पीएम मोदी को इजराइल की ज्यादा चिंता- राहुल गांधी
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मेरे लिए यह आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री और भारत सरकार को इजराइल में जो हमास के खिलाफ संघर्ष चल रहा है उस पर ज्यादा फोकस किये हैं. राहुल ने कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है इसकी प्रधानमंत्री को कोई चिंता नहीं है. राहुल ने कहा कि मणिपुर में लोगों की हत्याएं की गई, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई और बच्चों को मार दिया गया.
भारत की अवधारणा पर बीजेपी कर रही है हमला- राहुल गांधी
चुनावी राज्य मिजोरम की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस ने 1986 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर करके विद्रोह प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति स्थापित करने की पहल की थी. उन्होंने कहा कि भारत की अवधारणा एक-दूसरे का सम्मान करने, सहिष्णु बनने, एक दूसरे के विचारों, धर्मों और भाषाओं से सीखने की है. यही भारत की अवधारणा है जिस पर भारतीय जनता पार्टी हमला कर रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी विभिन्न समुदायों, धर्मों और भाषाओं पर हमला करते हैं और वे देश में नफरत और हिंसा फैलाते हैं. वे अहंकार और एक दूसरे को नहीं समझने की प्रवृत्ति को फैला रहे हैं जो भारत की अवधारणा के पूरी तरह से खिलाफ है. मिजोरम विधानसभा के लिए चुनाव सात नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
भाषा इनपुट के साथ