11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Parliament House: 971 करोड़ की लागत से बनने वाले देश के नये संसद भवन से जुड़ी इन खास 5 बातों को जानते हैं आप

New Parliament House: देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने जा रहा है. नये संसद भवन के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भूमि पूजन करने जा रहे हैं.

New Parliament House: देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने जा रहा है. नये संसद भवन के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भूमि पूजन करने जा रहे हैं. करीब 971 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे नये संसद भवन आजादी के 75वें सलगिरह अर्थात 2022 तक पर पूरा हो जायेगा. आइये जानते हैं नये संसद भवन के खासियत के बारे में…

नये संसद भवन में ये होगा खास 

1-नये संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए लगभग 888 सीटें होंगी और राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से अधिक सीटें होंगी. लोकसभा हॉल 1224 सदस्यों को एक साथ समायोजित करने में सक्षम होगा.

2-नया पार्लियामेंट हाउस पुराने संसद भवन से 17,000 वर्गमीटर बड़ा होगा. इसे 971 करोड़ रुपये की लागत से 64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा.

3-नये संसद भवन बनाने का जिम्मा टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को परियोजना को सौंपा गया है. नये संसद भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है.

Also Read: CJI एसए बोबडे की मां के साथ बड़ा फ्रॉड, केयरटेकर ने की 2.5 करोड़ की ठगी

4- लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जानकारी दी थी कि नये संसद भवन में देश के हर कोने की तस्वीर दिखाने की कोशिश की जाएगी.

5- बता दें कि देश का मौजूदा संसद भवन को अंग्रेजों ने बनवाया था. 12 फरवरी 1921 को संसद भवन की नींव पड़ी थी और ये साल साल बाद 1927 में जाकर ये तैयार हुआ था. तब इस भवन को बनाने में कुल 83 लाख रुपये का खर्च आया था. मालूम हो कि संसद भवन की बिल्डिंग को दुनिया के सबसे बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर देखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें