23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्टर के मौके पर गिरजाघर पहुंचे पीएम मोदी, NCP बोली- दिल छूने वाली बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिरजाघर में प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए. उसके बाद उन्होंने परिसर में एक पौधा भी लगाया. गिरजाघर से लौटने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, आज ईस्टर के बेहद खास मौके पर मुझे दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जाने का मौका मिला. मैं ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से भी मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को ‘सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च’ पहुंचे. मोदी का पादरियों और उपासकों के साथ अभिवादन करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर मोदी के गिरजाघर जाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का भी बयान सामने आया है. उसने कहा, मोदी का दौरा दिल छूने वाली बात है.

गिरजाघर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिरजाघर में प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए. उसके बाद उन्होंने परिसर में एक पौधा भी लगाया. गिरजाघर से लौटने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, आज ईस्टर के बेहद खास मौके पर मुझे दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च जाने का मौका मिला. मैं ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक नेताओं से भी मिला.

ईसाइयों को लुभाने में लगी है बीजेपी

मोदी के गिरजाघर पहुंचने को राजनीतिक मायने से भी देखा जा रहा है क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सक्रिय रूप से ईसाइयों को लुभाने में लगी है. इससे पहले दिन में मोदी ने ट्वीट किया, ईस्टर की शुभकामनाएं. यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को गहरा करेगा. यह लोगों को समाज की सेवा करने और दलितों को सशक्त बनाने में मदद करने के लिए प्रेरित करेगा. हम इस दिन ईसा मसीह के पवित्र विचारों को याद करते हैं.

Also Read: PM मोदी ने किया बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा, बाघों के ताजे आंकड़े भी जारी किए

उम्मीद है मोदी के गिरजाघर जाने से उनके समर्थकों को सद्भावना का संदेश मिलेगा: राकांपा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा कि ईस्टर के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गिरजाघर जाना दिल छूने वाली बात है और उसने उम्मीद जताई कि इससे प्रधानमंत्री के समर्थकों को सभी अल्पसंख्यक समुदायों के साथ सद्भाव के साथ रहने का संदेश मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें