CERAWeek Leadership Award: PM मोदी को एक और बड़ा सम्मान, पर्यावरण संरक्षण के लिए आज मिलेगा ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड
CERAWeek Leadership Award: मालूम हो कि वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिबद्ध नेतृत्व के लिए यह पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को इस पुरूस्कार से नवाजा जा रहा है.
CERAWeek Leadership Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज एक और लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जायेगा. पीएम मोदी को शुक्रवार को कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (CERAWeek) के वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा. प्रधान मंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे. इस सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिरकत करेंगे.
PM Narendra Modi will receive the CERAWeek Global Energy and Environment Leadership Award today and deliver keynote address at the Cambridge Energy Research Associates Week (CERAWeek) 2021 via video conferencing. pic.twitter.com/DnTbZOmsHP
— ANI (@ANI) March 5, 2021
मालूम हो कि वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिबद्ध नेतृत्व के लिए यह पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस पुरूस्कार से नवाजा जा रहा है. कोरोना काल में इस बार इसका आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हो रहा है. वहीं इस सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख वक्ताओं में जलवायु के लिए अमेरिकी विशेष राष्ट्रपति दूत जॉन केरी, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी के संस्थापक बिल गेट्स और सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासर शामिल हैं. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे.
बता दें कि इसे दुनिया का प्रमुख वार्षिक ऊर्जा मंच माना जाता है. इस साल इसका आयोजन लगभग 1-5 मार्च के बीच किया गया है. इस साल यह आयोजन डिजिटल तरीके से एक से पांच मार्च तक हो रहा हैं. CERAWeek की स्थापना 1983 में डैनियल येरगिन द्वारा की गई थी और यह ह्यूस्टन में प्रतिवर्ष आयोजित होता है. CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार 2016 में स्थापित किया गया था.