PM Modi Speech: गांधी परिवार पर मोदी का हमला, कहा- नेहरु सरनेम से शर्म आती है क्या? देखें भाषण की खास बातें
पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया, इस दौरान विपक्ष ने अदाणी मुद्दे पर जमकर हंगामा किया, वहीं विपक्ष के नारेबाजी और हंगामे के बीच पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया, इस दौरान विपक्ष ने राज्यसभा में अदाणी मुद्दे पर जमकर हंगामा किया, वहीं विपक्ष के नारेबाजी और हंगामे के बीच पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, हम पर जितना कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल खिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा-गांधी परिवार को नेहरू सरनेम से शर्म आती है
पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी योजनाओं में संस्कृति नाम होने को लेकर परेशानी है. हमने एक रिपोर्ट पढ़ी कि 600 योजनाएं सिर्फ गांधी और नेहरू परिवार के नाम से हैं, हमसे कहा किजाता है कि आपने नेहरू का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी पीढ़ी का व्यक्ति का नेहरू का सरनेम रखने से शर्म आती है.
इंदिरा गांधी ने 50 बार अनुच्छेद 356 का किया इस्तेमाल- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे पर आरोप लगते हैं कि हम राज्यों को परेशान कर रहे हैं लेकिन मैं भी सीएम रहा हूं तो जानता हूं कि संघवाद का क्या महत्व है.जो विपक्ष में बैठे हैं उन्होंने राज्य के अधिकारों क हनन किया है. कुल 90 बार चुनी हुई सरकार को गिराया. अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया. इंदिरा गांधी ने 50 बार अनुच्छेद 356 का इस्तेमाल किया.
मल्लिकार्जुन खरगे पर मोदी का तंज
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसते हुए कहा कि, आप कहते हैं एक दलित को हरा दिया अरे भाई ये भी तो कहिये की जनता ने दूसरे दलित को जिता दिया. वहां की जनता ने आपका खाता बंद कर दिया आप रोना यहां रो रहे हैं, आपको जनता नकार रही है.
विकास के लिए नीयत साफ रखने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि आपने पहले गरीबी हटाओ की बात कही थी, हुआ कुछ नहीं, इसलिए विकास की गति क्या है, विकास की नीयत क्या है, विकास का प्रयास क्या है, परिणाम क्या है ये बहुत मायने रखता है. सिर्फ आप कहते रहे कि हम भी कुछ करते थे इतने से बात बनती नहीं है। जनता की आवश्यकता के लिए मेहनत करते हैं तो हमें मेहनत और ज्यादा करनी होती है, प्रयास भी करना होता है. जैसे महात्मा गांधी कहते थे कि हमने श्रेय का रास्ता चुना है, हम जनता के उम्मीदों को चोट नहीं पहुंचने देंगे.
पीएम मोदी के भाषण के दौरान जोरदार हंगामा
पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी दल जबरदस्त हंगामा किया. हालांकि इस शोर शराबे के बीच पीएम मोदी ने अपना भाषण जारी रखा. पीएम मोदी इस दौरान अपनी सरकार के कार्यों का जिक्र किया.
जन-धन बैंक खाते खोले- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, उन्होंने (कांग्रेस) बैंकों का एकीकरण इस इरादे से किया था कि गरीबों को बैंकों का अधिकार मिले, लेकिन इस देश के आधे से अधिक लोग बैंक के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाए थे. हमने स्थायी हल निकालते हुए जन-धन बैंक खाते खोले. इसके जरिए देश के गांव तक प्रगति को ले जाने का काम हुआ है.
जनता कांग्रेस का खाता बंद कर रही- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, देश की जनता अब उनका खाता बंद कर रही है. पहले परियोजनाएं लटकती, अटकती, भटकती रहती थी. आज योजना हफ्ते भर में तैयार हो जाती है.
11 करोड़ घरों में नल के पानी के कनेक्शन दिए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, पिछले 3-4 साल में करीब 11 करोड़ घरों में नल के पानी के कनेक्शन दिए गए हैं. आम लोगों के सशक्तिकरण की बात करते हुए- हमने जनधन खाता आंदोलन शुरू किया. पिछले 9 सालों में देशभर में 48 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं.
हमने लोगों को ‘कैच द रेन’ अभियान से जोड़ा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, हमने पानी की समस्या को हल करने के तरीके खोजे. जल संरक्षण और जल सिंचाई जैसे हर पहलू पर हमने ध्यान दिया. हमने लोगों को ‘कैच द रेन’ अभियान से जोड़ा
कांग्रेस ने चुनौतियों का सामना नहीं किया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कांग्रेस ने किसी भी चुनौती से निपटने की कोशिश नहीं की. हम वो लोग नहीं जो चुनौती देखकर भाग जाएं.
कांग्रेस को हर मौके पर सजा दे रही जनता- पीएम मोदी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है. हालांकि, जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सज़ा भी दे रही है.
देश की आशाओं को चोट नहीं पहुंचने देंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, हम जनता की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं के आधार पर मेहनत और परिश्रम कर रहे हैं. दिन-रात खुद को खपाना पड़ेगा तो खपाएंगे, लेकिन देश की आशाओं को चोट नहीं पहुंचने देंगे.
25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया- पीएम मोदी
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया. इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा. 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी. समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई.
9 साल में 48 करोड़ जन धन बैंक खाते खोले- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में बताया, पिछले 9 साल में 48 करोड़ जन धन बैंक खाते खोले गए हैं.
पीएम मोदी बोले- आदिवासी विकास से वंचित रहे
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हमारे आदिवासियों का योगदान स्वर्णिम पृष्ठों से भरा हुआ है, लेकिन दशकों तक हमारे आदिवासी विकास से वंचित रहे और विश्वास का सेतु तो कभी बन ही नहीं पाया.
आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा अगर कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण के प्रति समर्पण भाव से काम किया होता तो हमको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. यह अटल जी की ही सरकार थी जिसमें पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना था.
पीएम मोदी बोले- गर्व है शौचालय बनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमारी सरकार महिलाओं के काम कर रही है लेकिन एक सांसद बोलते हैं कि सिर्फ शौचालय मिले. हमें गर्व है कि हमने शोचालय बनवाएं. हम आगे भी ऐसे ही काम करते रहेंगे.
योजनाओं का सीधा लाभ आदिवासियों को मिला है- पीएम मोदी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है. यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया. बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है.