Loading election data...

‘मन की बात’ में हो सकती है आपकी बात, पीएम मोदी ने आम लोगों से मांगे सुझाव

नयी दिल्ली : देशभर में कोरोनावायरस के असर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 28 जून 2020 को 'मन की बात' करेंगे. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से इस कार्यक्रम के लिए सुझाव और विचार मांगे हैं. भारत में कोविड-19 के मामले 3 लाख के पार जा चुके हैं. अभी लॉकडाउन 5.0/अनलॉक 1 चल रहा है. प्रधानमंत्री ने लोगों से फोन और मैसेज के जरिए सुझाव साझा करने का आग्रह किया है. इसके लिए एक टॉल फ्री नंबर भी दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2020 7:31 PM

नयी दिल्ली : देशभर में कोरोनावायरस के असर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 28 जून 2020 को ‘मन की बात’ करेंगे. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से इस कार्यक्रम के लिए सुझाव और विचार मांगे हैं. भारत में कोविड-19 के मामले 3 लाख के पार जा चुके हैं. अभी लॉकडाउन 5.0/अनलॉक 1 चल रहा है. प्रधानमंत्री ने लोगों से फोन और मैसेज के जरिए सुझाव साझा करने का आग्रह किया है. इसके लिए एक टॉल फ्री नंबर भी दिया है.

आम लोगों के द्वारा भेजे गये सुझाव और विचार में से चुनिंदा सुझावों और विचारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपके विचार हमेशा मन की बात की ताकत रही है. इसे 130 करोड़ भारतीयों की ताकत दिखाने वाला एक जीवंत मंच बनाना है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कैसे 5I के फॉर्मूले से आत्मनिर्भर बनेगा भारत?

आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन का यह पांचवा चरण Lockdown5.0 चल रहा है. इसे अनलॉक 1 भी कहा गया है. इसमें कई क्षेत्र में सरकार ने छूट दे रखी है. सरकार अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने के लिए कई क्षेत्रों को कुछ हिदायतों के साथ खोल रही है. आम लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए सरकार ने कई हिदायतें दे रखी हैं.

ऐसे भेज सकते हैं सुझाव

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में एक टॉल फ्री नंबर 1800-11-7800 दिया है, जिसपर आप अपने सुझाव या विचार संदेश के रूप में रिकॉर्ड करा सकते हैं. इसकी फोन लाइन 24 जून तक खुली रहेगी. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति NaMo एप और MyGov वेबसाइट पर भी अपने संदेश भेज सकता है. चुनिंदा संदेशों को पीएम मोदी अपने मन बात कार्यक्रम में शामिल करेंगे. ऐसा पहले भी हो चुका है.

पिछले मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था

पीएम मोदी ने पिछले मन की बात में कोरोना वायरस, कोरोना योद्धाओं, बंगाल में सुपर साइक्लोन अम्फान, खेतों में टिड्डियों के हमले समेत तमाम मुद्दों पर देश को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना को लेकर हमारे देश के लैब में हो रहे वैक्सीन पर काम को लेकर पूरी दुनिया की नजर है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पर बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. इसके खिलाफ भारत मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का रास्ता काफी लंबा है. इस दौरान हम सभी नयी-नयी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया के साथी ये सब जो सेवा कर रहे हैं, उसकी चर्चा मैंने कई बार की है.’ मन की बात’ में भी मैंने उसका जिक्र किया है. सेवा में अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले लोगों की संख्या अनगिनत है.’

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Next Article

Exit mobile version