पीएम मोदी सात अगस्त को करेंगे अन्न उत्सव का उद्घाटन, ऐसे मिलेगा गरीबों को लाभ…

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पीएम मोदी सात अगस्त से अन्न उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत गरीबों को 10-10 किलो मुफ्त अनाजा दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अन्न उत्सव का आॅनलाइन उद्‌घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2021 10:45 PM

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पीएम मोदी सात अगस्त से अन्न उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत गरीबों को 10-10 किलो मुफ्त अनाजा दिया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अन्न उत्सव का आॅनलाइन उद्‌घाटन करेंगे.

अन्न उत्सव की शुरुआत मध्यप्रदेश से होगी जहां राज्य के चार करोड़ 89 लाख 89 हजार 855 लाभुकों को मुफ्त अनाज दिया जायेगा. राज्य के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जानकारी दी है कि प्रदेश के 25 हजार से अधिक पीडीएस दुकानों से मुफ्त राशन बांटा जायेगा.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ही अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य लाभुकों को योजना के प्रति आम लोगों को जागरूक करना है. मध्यप्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान 21 दिन के लाॅकडाउन के दौरान की थी. इस योजना का उद्देश्य गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें भूखे पेट ना रहना पड़े. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए जरुरतमंद व्यक्ति आॅनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version