15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम 6 बजे कनाडा में होने जा रहे इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम 6 बजे कनाडा में होने जा रहे इन्वेस्ट इंडिया कांफ्रेंस को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इस प्लेटफॉर्म के जरिए कनाडा के व्यवसायी समुदाय तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आकर्षित करना है. पीएम मोदी इस संबोधन में बताएंगे कि क्यों भारत निवेश के लिए एक बेहतर जगह है.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक पीएम मोदी कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता होंगे. ये आयोजन इसलिए किया गया है ताकि कनाडा के व्यवसायिक समुदाय और व्यवसायियों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इसमें कई महत्वपूर्ण सेक्टर्स के भाग लेने की उम्मीद है.

इन सेक्टर्स के प्रतिनिधि होंगे शामिल

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में बैंक और बीमा कंपनियां, निवेश फंड, विमानन कंपनी, इलेक्ट्रॉनिक्स और विनिर्माण, विश्वविद्यालय सहित परामर्शदाता कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. कोरोना संकट के बीच बुरे दौर से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ये कांफ्रेंस काफी अहम होने जा रहा है.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें