प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर देंगे जवाब

कल यानी मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सियासी हमले के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दिया. अभिभाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के साथ विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. इसी विषय पर कल प्रधानमंत्री राज्यसभा में भी जवाब देने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 10:40 PM

PM Narendra Modi’s Reply: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष ने बीते दिनों कई तरह के सवाल उठायें हैं. इन सभी सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बात करते हुए अपना जवाब पेश किया है और विपक्ष पर जबरदस्त हमला किया है. प्रधानमंत्री मोदी के जवाब देने के सिलसिला अभी रुका नहीं है, वे कल राज्यसभा में भी राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा का जवाब देने वाले हैं. इस बात की घोषणा सभापति जगदीप धनकड़ ने की.

कल दो बजे राज्यसभा में देंगे जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा का जवाब कल दोपहर के 02:00 बजे देंगे. सभापति जगदीप धनखड़ ने आज सदन में यह घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का कल दोपहर दो बजे जवाब देंगे. उच्च सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा कल शुरू हुई थी. आज उच्च सदन में शून्य काल और प्रश्न काल नहीं हुआ तथा बैठक शुरू होने के बाद से ही चर्चा को आगे बढ़ाया गया. गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में दोनों सदन की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा का आज जवाब दिया.

Also Read: PM Modi Speech Parliament: पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, पढ़ें
लोकसभा में दिया जवाब

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बात करते हुए विपक्ष पर जबरदस्त हमला किया. विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि- मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं, और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का मौका मिला है. लेकिन इस बार मैं केवल उनका धन्यवाद ही नहीं बल्कि, उनका अभिवादन भी करना चाहूंगा. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- इस चर्चा में सभी ने हिस्सा लिया और अपने आंकड़ें, तर्क, प्रवृति, रूचि और प्रकृति के हिसाब से अपनी बातें सभी के सामने रखी. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version