Loading election data...

कच्छ करेगा समंदर के पानी को मीठा और बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्लांट, PM मोदी का कार्यक्रम आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को अपने गृहनगर गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. गुजरात के कच्छ में वह आज अलग-अलग तीन परियोजनाओं की नींव रखेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 8:33 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को अपने गृहनगर गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. गुजरात के कच्छ में वह आज अलग-अलग तीन परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इन परियोजनाओं में विश्व के सबसे बड़े रिन्यूएबल सोलर प्रोजेक्ट का भी शामिल हैं जिसका प्रधानमंत्री आज भूमि पूजन करेंगे. वहीं पीएम कच्छ के मांडवी में डिसेलिनेशन प्लांट का भी नींव रखेंगे.


परियोजनाओं की ये होगी खासियत 

बता दें कि कच्छ के खावड़ा में बनने वाले विश्व के सबसे बड़े रिन्यूएबल सोलर प्लान्ट का भूमि पूजन प्रधानमंत्री करेंगे, उसकी क्षमता 30,000 मेगावाट होगी. यह अपनी तरह का पहला पार्क है, जिसमें पवन और सौर उर्जा दोनों स्थित है. यह कच्छ के खावड़ा में भारत-पाक सीमा पर स्थित है. वहीं डीसेलिनेशन प्लान्ट कच्छ के ही माण्डवी में बन रही है. यह 10 लीटर करोड़ लीटर पानी को प्रतिदिन साफ करेगा.

Also Read: Kisan Andolan LIVE Updates: सिंघू बॉर्डर पर 20 दिनों से धरने पर अड़े हैं किसान, कच्छ में किसानों से बात करेंगे PM मोदी

वहीं आज के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से भी मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के बीच वह कच्छ के कृषक समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे. वहीं गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात करेंगे. मामलू हो कि कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) आज 20वें दिन भी जारी है.

वहीं गुजरात दौरे से पहले पीएम ने ट्वीट कर सरदार पटेल को नमन किया. उन्होंने कहा कि सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version