-
आज सेना को ‘अर्जुन मार्क ए1’ टैंक सौपेंगे प्रधानमंत्री
-
हंटर किलर टैंक है ‘अर्जुन’ खोज कर मारेगा दुश्मनों को
-
साल 2004 में देश में ही निर्मित अर्जुन टैंक को सेना में शामिल किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दो राज्य तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी रविवार को दोनों राज्यों में वे कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री तमिलनाडु की राजधानी चन्नई में देश के मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन (Arjun Tank) मार्क 1 ए को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. बता दें कि आधुनिकतम युद्धक टैंक अर्जुन मार्क 1 ए के सेना में शामिल होने से उसकी ताकत में कई गुना इजाफा होगा. आइये जानते हैं इस टैंक की खुबियां…
Chennai: Prime Minister Narendra Modi hands over the Arjun Main Battle Tank (MK-1A) to Indian Army Chief General MM Naravane pic.twitter.com/XpYrM2ZLXB
— ANI (@ANI) February 14, 2021
सीमा पर दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय सेना को ‘अर्जुन मार्क ए1’ टैंक सौंपेंगे. यह अर्जुन टैंक का अपडेटेड वर्जन है. साल 2004 में देश में ही निर्मित अर्जुन टैंक को सेना में शामिल किया गया था. इस टैंक को काम में लेने के बाद सेना ने इसके अपडेटेड वर्जन के लिए कुल 72 तरह के सुधारों की मांग की थी. डीआरडीओ ने सुझावों को शामिल करते हुए नया हंटर किलर टैंक तैयार किया है.
‘अर्जुन मार्क ए1’ टैंक नये वर्जन में बढ़ी फायर पावर भी बढ़ा है. वहीं टैंक अपने लक्ष्य को स्वयं तलाश करने में सक्षम है. टैंक लगातार हिलने वाले लक्ष्यों पर अचूक निशानालगा सकता है वहीं लैंड माइंस को साफ करते हुए आसानी से बढ़ सकता है. इतना ही नहीं टैंक के आगे ग्रेनेड व मिसाइल हमले से बेअसर रहेगा.
-
54 करोड़ है एक मार्क-1ए टैंक की कीमत
-
हंटर किलर टैंक है ‘अर्जुन’ खोज कर मारेगा दुश्मनों को
-
124 अर्जुन टैंक शामिल हैं सेना के बेड़े में पहले से
-
118 टैंक और शामिल होने जा रहे हैं
-
अब 02 रेजिमेंट बनेंगे इन 118 टैंकों से 59 अर्जुन टैंक होंगे प्रत्येक रेजीमेंट में
-
दुनिया में चीन के पास सबसे अधिक टैंक
चीन- 9,150
अमेरिका-8,325
भारत-3,569
पाकिस्तान-3,124