13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा हमले की बरसी पर PM मोदी ने सेना को सौंपा हंटर किलर Arjun Tank, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

सीमा पर दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज भारतीय सेना को ‘अर्जुन मार्क ए1’(Arjun Tank) टैंक सौंपेंगे. यह अर्जुन टैंक का अपडेटेड वर्जन है. साल 2004 में देश में ही निर्मित अर्जुन टैंक को सेना में शामिल किया गया था.

  • आज सेना को ‘अर्जुन मार्क ए1’ टैंक सौपेंगे प्रधानमंत्री

  • हंटर किलर टैंक है ‘अर्जुन’ खोज कर मारेगा दुश्मनों को

  • साल 2004 में देश में ही निर्मित अर्जुन टैंक को सेना में शामिल किया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दो राज्य तमिलनाडु और केरल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी रविवार को दोनों राज्यों में वे कई अलग-अलग प्रोजेक्ट्स की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री तमिलनाडु की राजधानी चन्नई में देश के मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन (Arjun Tank) मार्क 1 ए को राष्ट्र को समर्पित कर दिया है. बता दें कि आधुनिकतम युद्धक टैंक अर्जुन मार्क 1 ए के सेना में शामिल होने से उसकी ताकत में कई गुना इजाफा होगा. आइये जानते हैं इस टैंक की खुबियां…

सीमा पर दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय सेना को ‘अर्जुन मार्क ए1’ टैंक सौंपेंगे. यह अर्जुन टैंक का अपडेटेड वर्जन है. साल 2004 में देश में ही निर्मित अर्जुन टैंक को सेना में शामिल किया गया था. इस टैंक को काम में लेने के बाद सेना ने इसके अपडेटेड वर्जन के लिए कुल 72 तरह के सुधारों की मांग की थी. डीआरडीओ ने सुझावों को शामिल करते हुए नया हंटर किलर टैंक तैयार किया है.

‘अर्जुन मार्क ए1’ टैंक नये वर्जन में बढ़ी फायर पावर भी बढ़ा है. वहीं टैंक अपने लक्ष्य को स्वयं तलाश करने में सक्षम है. टैंक लगातार हिलने वाले लक्ष्यों पर अचूक निशानालगा सकता है वहीं लैंड माइंस को साफ करते हुए आसानी से बढ़ सकता है. इतना ही नहीं टैंक के आगे ग्रेनेड व मिसाइल हमले से बेअसर रहेगा.

  • 54 करोड़ है एक मार्क-1ए टैंक की कीमत

  • हंटर किलर टैंक है ‘अर्जुन’ खोज कर मारेगा दुश्मनों को

  • 124 अर्जुन टैंक शामिल हैं सेना के बेड़े में पहले से

  • 118 टैंक और शामिल होने जा रहे हैं

  • अब 02 रेजिमेंट बनेंगे इन 118 टैंकों से 59 अर्जुन टैंक होंगे प्रत्येक रेजीमेंट में

  • दुनिया में चीन के पास सबसे अधिक टैंक

    चीन- 9,150

    अमेरिका-8,325

    भारत-3,569

    पाकिस्तान-3,124

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें