17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, सात मई को बुद्ध पूर्णिमा समारोह में हिस्सा लेंगे. बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक इंटरनेट प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी भाषण देंगे.इसकी जानकारी पीएम कार्यालय ने दी है

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, सात मई को बुद्ध पूर्णिमा समारोह में हिस्सा लेंगे. बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक इंटरनेट प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी भाषण देंगे.इसकी जानकारी पीएम कार्यालय ने दी है

पीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह लोगों को संबोधित भी करेंगे.बता दें, यह आयोजन कोरोना पीड़ितों के सम्मान और कोविड-19 फ्रंटलाइन वॉरियर के लिए आयोजित किया जा रहा है.

ये समारोह पवित्र गार्डन लुम्बिनी, नेपाल, महाबोधि मंदिर, बोधगया, भारत, मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ, भारत, परिनिर्वाण स्तूप, कुशीनगर, भारत, अनुराधापुरा स्तूप परिसर, श्रीलंका, बौधनाथ, नमो स्तूप, नेपाल के दूसरे लोकप्रिय बौद्ध स्थल पर किया जाएगा

इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान बुद्ध का सत्य, शांति और करुणा का संदेश सदैव मानवता का मार्गदर्शन करता रहेगा. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मैं सभी नागरिकों और पूरी दुनिया में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को शुभकामनाएं देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें