प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, इन मुद्दों पर रख सकते हैं बात
पीएम नरेंद्र मोदी 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे कोरोना काल |: प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से की गयी ट्वीट में यह विस्तार से जानकारी नहीं दी गयी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस संबंध में बात करेंगे, किस मुद्दे पर वो देश को संबोधित करेंगे लेकिन ऐसी चर्चा है कि प्रधानमंत्री कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर देश को संबोधित करेंगे. वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री अपनी बात रख सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को शाम 5 बजे संबोधित करेंगे. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है. जो ट्वीट किया गया है उसमें लिखा है ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 7 जून को शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे.’
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से की गयी ट्वीट में यह विस्तार से जानकारी नहीं दी गयी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस संबंध में बात करेंगे, किस मुद्दे पर वो देश को संबोधित करेंगे लेकिन ऐसी चर्चा है कि प्रधानमंत्री कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर देश को संबोधित करेंगे. वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री अपनी बात रख सकते हैं.
Also Read: IMA ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, इन मुद्दों पर व्यक्तिगत हस्तक्षेप का किया आग्रह
पीएम मोदी ऐसे समय में देश को संबोधित कर रहे हैं जब देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संबोधन में देश में अनलॉक के बावजूद किन बातों का ध्यान रखना है इसका भी जिक्र कर सकते हैं.
कोरोना की दूसरी लहर अब कम हो रही है. देश में तीसरी लहर की भी चर्चा है प्रधानमंत्री आने वाले खतरे से भी देश को आगाह कर सकते हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली , उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे वक्त में देश को संबोधित करते रहे हैं, हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
वैक्सीनेशन की रणनीति को लेकर भी प्रधानमंत्री अपनी बात रख सकते हैं क्योंकि वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष लंबे समय से सरकार पर हमला कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में भी वैक्सीनेशन को लेकर कई सवाल किये गये हैं. ऐसे में देश के अंदर भी लोगों के मन में कई सवाल हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संबोधन में उन सवालों का जवाब देने की कोशिश कर सकते हैं