प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

PM Modi To Visit Bangladesh On March 26 And 27 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 26 और 27 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने इस बारे में जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2021 9:42 PM
an image

PM Modi To Visit Bangladesh On March 26 And 27 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 और 27 मार्च को बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 26 और 27 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने इस बारे में जानकारी दी है.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी वहां के हिन्दू मंदिरों का भी भ्रमण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने शनिवार को पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे की जानकारी दी.

बांग्लादेश की 50वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन होने जा रहा है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के साथ-साथ बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 17 से 27 मार्च तक होने वाले इस कार्यक्रम में मालदीव और नेपाल के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे. इसके अलावा, भूटान और श्रीलंका के प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की धरती से पीएम मोदी का हर संदेश सीधे पश्चिम बंगाल भी पहुंचेगा, जहां 27 मार्च को पहले चरण के लिए 30 सीटों पर मतदान होना है. वहीं असम में भी इसी दिन पहले फेज में 47 सीटों पर चुनाव होना है. इसीलिए पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे को बंगाल चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

Also Read: BHU University : नीता अंबानी के विरोध में धरने पर बैठे बीएचयू के छात्र, जानिए क्या है मामला

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version