Loading election data...

हंदवाड़ा मुठभेड़ के शहीदों को प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि दी, कहा- बलिदान नहीं भूलेंगे

कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मियों की जान चली जाने पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

By Mohan Singh | May 3, 2020 4:55 PM

नयी दिल्ली : कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मियों की जान चली जाने पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि. उनके पराक्रम और शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. उन्होंने पूरे लगन से देश की सेवा की और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अथक कार्य किए. उनके परिजन और दोस्तों से सहानुभूति प्रकट करता हूं.

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा कि उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में हुई मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल और मेजर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए इसे बेहद परेशान करना वाला और दर्द भरा करार दिया. रक्षा मंत्री ने कहा कि जवानों जवानों ने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में साहस की मिसाल पेश की और उनकी बहादुरी और संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा.

वहीं, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ कश्मीर के लोगों की जिंदगियों को सुरक्षित रखने के सुरक्षा बलों के दृढ निश्चय को दर्शाती है. जनरल रावत ने कहा, ‘ आतंकवादियों के खात्मे को लेकर सुरक्षा बलों को उनकी वीरता पर गर्व है. हम इन वीर जवानों को सलाम करते हैं और शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.

Next Article

Exit mobile version