Loading election data...

Economic Survey 2022: संजीव सान्याल ने कहा- लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा सर्विस सेक्टर

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि पिछले वर्ष अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट के बाद इस वर्ष अर्थव्यवस्था में 9.2 फीसदी बढ़ने का अनुमान है:

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 4:56 PM

Economic Survey 2022 प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल और मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ वी अनंत नागेश्वरन ने आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया. इस दौरान प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि पिछले वर्ष अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की गिरावट के बाद इस वर्ष अर्थव्यवस्था में 9.2 फीसदी बढ़ने का अनुमान है.

लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा सर्विस सेक्टर

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि कोरोना के कारण देश भर में लागू किए गए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा सर्विस सेक्टर प्रभावित रहा. हालांकि, अब यह क्षेत्र महामारी से पहले के स्तर से थोड़ा नीचे है. उन्होंने कह कि कृषि क्षेत्र लॉकडाउन में बहुत कम प्रभावित हुआ. इस क्षेत्र में 2020-21 और फिर 2021-22 में भी बढ़ोतरी देखी गई. जबकि, औद्योगिक क्षेत्र में इस दौरान गिरावट देखी गई और अब यह महामारी से पहले के स्तर से लगभग 4.1 फीसदी ऊपर है.

पर्यटन, यात्रा और होटल क्षेत्र अभी भी प्रभावित

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि सर्विस सेक्टर का वो हिस्सा जिसमें पर्यटन, यात्रा और होटल शामिल है, अभी भी महामारी से पहले के स्तर से 8.5 फीसदी नीचे है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जो अभी भी प्रभावित है. संजीव सान्याल ने कहा कि कुल खपत में महामारी से पहले की तुलना में कमी आई है. अब सरकारी खपत में काफी मज़बूती देखी जा रही है लेकिन निजी खपत अभी भी काफी कम है.

2022-23 में भारत की GDP में 8 से 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि 2022-23 में भारत की जीडीपी (GDP) में 8 से 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के दौरान लॉकडाउन और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के कारण मुद्रास्फीति में अवरोध देखा गया. इस साल पाबंदियों के हटने के चलते उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) 5.6 फीसदी रहा.

GDP कोविड से पहले के स्तर से 1.3 फीसदी ऊपर

प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि निर्यात में बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के विकास का एक प्रमुख पहलू रहा है और अब वे कोविड महामारी से पहले के ​​​​स्तर से काफी ऊपर है. लेकिन, आयात में भी बहुत बढ़ोतरी हुई है. कुल मिलाकर GDP कोविड से पहले के स्तर से 1.3 फीसदी ऊपर है.

Also Read: Budget Session 2022: लोकसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक, बोले- सदन की कार्यवाही में सभी दल करेंगे सहयोग

Next Article

Exit mobile version