भारत के पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइलों से चीन और पाकिस्तान कांपे !
prithvi-2 updates : भारत ने ओडिशा में बालासोर के पूर्वी तट से दो पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया जो सफल रहा. इन बैलिस्टिक मिसाइलों की बात करें तो यह परमाणु संपन्न मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में कारगर है india prithvi-2 ,pakistan,china
भारत ने ओडिशा में बालासोर के पूर्वी तट से दो पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइलों (prithvi-2 ballistic missiles) का परीक्षण किया जो सफल रहा. इन बैलिस्टिक मिसाइलों की बात करें तो यह परमाणु संपन्न मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में कारगर है जो दुश्मन देशों के पसीने छुडा सकता है. आपको बता दें कि एक महीने के अंदर पृथ्वी-2 मिसाइल का यह दूसरा परीक्षण है. यदि आपको याद हो तो 20 नवंबर को ओडिशा तट से इस मिसाइल का परीक्षण करने का काम किया गया था.
पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने स्वदेशी तरीके से विकसित करने का काम किया है. इस मिसाइल की मारक क्षमता की बात करें तो यह 350 किलोमीटर है. पृथ्वी-2 मिसाइल का नाइट ट्रायल लाउंच कॉम्पैक्स-3 से मोबाइल लाउंचर से 7pm से 7.15pm के बीच किया गया.
यहां आपको बता दें कि एक दिसंबर को डीआरडीओ द्वारा 300 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज के साथ विकसित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के जहाज-रोधी संस्करण ने अपने लक्ष्य जहाज को एक परीक्षण के तहत सफलतापूर्वक मार गिराया था.
पृथ्वी-2 की खास बात यह है कि ये 500 से 1,000 किलोग्राम भार तक के हथियारों को ले जा सकता है. सतह से सतह पर साढ़े तीन सौ किलोमीटर मार करने वाली इस मिसाइल में तरल ईंधन वाले दो इंजन डीआरडीओ ने लगाये हैं. यह तरल और ठोस दोनों तरह के ईंधन से चलता है और दुश्मन देश की परेशानी बढा सकता है.