ट्रस्टों से सोना लेने के बयान पर घिरे कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, जानें देश के 10 सबसे अमीर मंदिरों के पास कितनी है संपत्ति
coronavirus in india,lockdown: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan ) ने एक ट्वीट किया जिसके बाद धर्मस्थलों में मौजूद धन का मामला गरमाता जा रहा है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने एक ट्वीट किया जिसके बाद धर्मस्थलों में मौजूद धन का मामला गरमाता जा रहा है. दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घरों और धर्मस्थलों से सोना निकलवाने की सलाह दी है. 13 मई को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि देश में धार्मिक ट्रस्टों के पास एक ट्रिलियन डॉलर का सोना पड़ा हुआ है. सरकार को कोरोना संकट के समय इसका उपयोग करना चाहिए. इस आपातकालीन स्थिति में सोने को कम ब्याज दर पर सोने के बॉन्ड के माध्यम से उधार लेने का काम सरकार कर सकती है.
चव्हाण के केंद्र सरकार से कोरोना संकट में देश के सभी धार्मिक ट्रस्टों में रखे सोने के भंडार का इस्तेमाल करने वाले बयान पर अब सियासत तेज हो गयी है. इसी बीच आइए आपको बताते हैं देश के अमीर मंदिरों के बारे में जिनके खजाने में अकूत संपत्ति पड़ी हुई है. देश में मौजूद अमीर मंदिरों के संबंध में इंडिया टुडे ने 2016 में एक खबर प्रकाशित की थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया कि देश के दस मंदिरों के पास इतना खजाना है कि अगर ये खोल दिया जाए तो भारत की गरीबी मिट सकती है. इस रिपोर्ट में दस मंदिरों और उनकी संपत्ति का जिक्र किया गया था.
Also Read: कोरोना संकट: भारत को 7500 करोड़ रुपये देगा वर्ल्ड बैंक, सोशल प्रोटेक्शन पैकेज के तौर पर मदद
आइए आंकड़े पर नजर डालते हैं….
1. पद्मनाभस्वामी मंदिर (केरल)- 20 बिलियन डॉलर (तकरीबन डेढ़ लाख करोड़ रुपये)
2. तिरुपति मंदिर (आंध्र प्रदेश)- हर साल करीब 650 करोड़ का चढ़ावा.
3. साईं बाबा मंदिर (शिरडी)- सालाना करीब 360 करोड़ का चढ़ावा.
4. वैष्णोदेवी मंदिर- सालाना 500 करोड़ की कमाई.
5. सिद्धिविनायक मंदिर (मुंबई)-सालाना चढ़ावा 48 करोड़ से 125 करोड़ के बीच
6. गोल्डेन टेंपल अमृतसर- इस मंदिर की छत सोने की बनी हुई है.
7. मीनाक्षी मंदिर मदुरै- इस मंदिर में सालाना करीब 6 करोड़ का चढ़ावा आता है.
8. जगन्नाथ मंदिर, पुरी- मंदिर की संपत्ति का निश्चित आंकड़ा लगाना मुश्किल है. लेकिन माना जाता है कि यहां पर करीब 130 किलो सोना और 220 किलो चांदी है.
9. सोमनाथ मंदिर-सालाना 33 करोड़ चढ़ावा
10. विश्वनाथ मंदिर-सालाना चढ़ावा 4 से पांच करोड़
Also Read: Lockdown Extension : लॉकडाउन 4.0 में मिलेगी ये छूट, जानिए यहां
सुभाष घई की सलाह- अमीर मंदिरों को सोना दान कर देना चाहिए
पिछले दिनों सुभाष घई ने ट्वीट किया- क्या यह हमारे धर्मों के लक्ष्यों को पूरा करने का सही समय नहीं है? कब. विशाल सोने के भंडार वाले सभी अमीर मंदिरों को अपना 90% सोना सरकार को दान में दे देना चाहिए ताकि वे गरीब लोगों की सेवा कर सकें क्योंकि उन्हें यह केवल GODS (भगवान) के नाम पर मिलता है?’ सुभाष घई ने इस ट्वीट को पीएमओ इंडिया को भी टैग किया.