![राजनीति के अलावा ब्लॉग करना पसंद करती हैं प्रियंका चतुर्वेदी, जानें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/cf2d9413-bc3a-4f68-9caf-9c57ff975227/Priyanka_Chaturvedi_picture.jpg)
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी एक बार फिर सुर्खियों में है. उन्होंने उज्जैन वाले मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का समर्थन किया है. साथ ही पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कलाकारों से नफरत की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.
![राजनीति के अलावा ब्लॉग करना पसंद करती हैं प्रियंका चतुर्वेदी, जानें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/c1ae1eb4-fe1b-4cf7-a2f5-18abde7c2570/Priyanka_Chaturvedi_photo.jpg)
यूं तो प्रियंका चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. हालांकि वह मुबंई में पली-बढ़ी. उनका जन्म 19 नवंबर 1976 को हुआ था. उन्होंने 1995 में सेंट जोसेफ हाई स्कूल से पढ़ाई की. जिसके बाद नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, विले पार्ले से वाणिज्य में बैचलर डिग्री ली.
![राजनीति के अलावा ब्लॉग करना पसंद करती हैं प्रियंका चतुर्वेदी, जानें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/7b55505d-f2ca-457b-95db-a6ef6fd15ba8/Priyanka_Chaturvedi_biography.jpg)
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर की थी. हालांकि बाद में आपसी मतभेद की वजह से उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया.
![राजनीति के अलावा ब्लॉग करना पसंद करती हैं प्रियंका चतुर्वेदी, जानें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/b711063d-e097-4854-9c18-9078fbe9bf04/Priyanka_Chaturvedi_pic.jpg)
प्रियंका चतुर्वेदी शादीशुदा है, उनके पति का नाम विक्रम चतुर्वेदी है. दोनों के दो बच्चे हैं. राजनीति के साथ-साथ प्रियंका अपने बच्चे के साथ समय बिताना पसंद करती हैं.
![राजनीति के अलावा ब्लॉग करना पसंद करती हैं प्रियंका चतुर्वेदी, जानें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-09/8ae41b66-b9c0-4a5f-bd76-ff08468488fa/Priyanka_Chaturvedi_persona__life.jpg)
प्रियंका को ब्लॉग करने काफी ज्यादा पसंद है. उनका ब्लॉग देश के टॉप टेन ब्लॉग्स में शुमार है. वह तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई, जब गोल्डमेन सेक फाउंडेशन फॉर वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ने उन्हें दुनिया भर से चुनी गई महिलाओं को एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए चुना था.