20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में महिलाओं के लिए अब नहीं किया जाएगा ‘सर’ शब्द का प्रयोग, प्रियंका चुतर्वेदी ने जताई थी आपत्ति

प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा से सर शब्द को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा था कि संसद में उठाए गए सवालों के जवाब में नहीं सर शब्द का प्रयोग होता है. जिसका मतलब उत्तर नकारात्मक माना जा सकता है.







संसद में महिलाओं के लिए अब नहीं किया जाएगा 'सर' शब्द का प्रयोग, प्रियंका चुतर्वेदी ने जताई थी आपत्ति





संसद में महिलाओं के लिए अब नहीं किया जाएगा 'सर' शब्द का प्रयोग, प्रियंका चुतर्वेदी ने जताई थी आपत्ति


Piyush Pandey






शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में इस्तेमाल किए जाने वाले सर शब्द को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद राज्यसभा ने एक पत्र जारी किया है. दरअसल, संसद में महिलाओं को संबोधित करने के लिए भी सर शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.


प्रियंका चतुर्वेदी | सोशल मीडिया





प्रियंका चतुर्वेदी ने गुुुरुवार को राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी एक पत्र को ट्वीट किया है. पत्र में लिखा है कि सदन में सभी कार्यवाही अध्यक्ष को संबोधित हैं. हालांकि, सभी मंत्रालय को इस संबंध में सूचित किया जाएगा कि आने वाली सत्र में जेंडर न्यूट्रल उत्तर प्रस्तुत करें.


प्रियंका चतुर्वेदी | सोशल मीडिया





प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा से सर शब्द को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा था कि संसद में उठाए गए सवालों के जवाब में नहीं सर शब्द का प्रयोग होता है. जिसका मतलब उत्तर नकारात्मक माना जा सकता है. उन्होंने इसे लेकर सुधार करने की अपील की थी.


प्रियंका चतुर्वेदी | सोशल मीडिया





राज्यसभा सचिवाल ने अपने पत्र में कहा है कि इन नियमों को लोकसभा में भी पालन किया जाना चाहिए. बता दें कि लोकसभा सत्र के दौरान भी संसदीय प्रश्नों के उत्तर के दौरान महिलाओं को सर शब्द से सबोधित किया जाता था.


प्रियंका चतुर्वेदी | सोशल मीडिया





शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा को तर्क देते हुए कहा था कि, देश का संविधान समानता की बात करता है. ऐसे में इन छोटे बदलाव से सदन में महिलाओं को आत्मबल के साथ प्रतिनिधित्व को भी बल मिल सकेगा.


प्रियंका चतुर्वेदी | सोशल मीडिया





प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को राज्यसभा के इस फैसले का स्वगत किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा यह छोटा कदम, बड़ा अंतर बताया.


प्रियंका चतुर्वेदी | सोशल मीडिया





प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में लिखा, मंत्रालयों से लेकर महिला सांसदों तक के सवालों के जवाब में संसद में विसंगति को दूर करने के लिए राज्यसभा सचिवालय को धन्यवाद. अब से जवाब मंत्रालयों की ओर से जेंडर न्यूट्रल होंगे.


प्रियंका चतुर्वेदी | सोशल मीडिया



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें