22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस यू-ट्यूब चैनल और एप पर हुई थी महिलाओं की लाइव नीलामी, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाई आवाज

Priyanka Chaturvedi, IT Minister, live auction of women : नयी दिल्ली : शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर एक विशेष समुदाय की महिलाओं की लाइव नीलामी प्रसारित करनेवाले यू-ट्यूब चैनल और एक मोबाइल ऐप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

नयी दिल्ली : शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर एक विशेष समुदाय की महिलाओं की लाइव नीलामी प्रसारित करनेवाले यू-ट्यूब चैनल और एक मोबाइल ऐप के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

साथ ही उन्होंने कहा है कि इनमें कई ऐसी महिलाओं की तस्वीरें भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों को बिना उनकी जानकारी के ले लिया गया है, जिससे महिलाओं को शर्मिंदगी और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”जिस तरह से ‘सुल्ली डील्स’ के माध्यम से एक धर्म की महिलाओं को लक्षित किया जा रहा था, वो बेहद ही अफसोसजनक और निंदनीय है.” उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिख कर महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.


सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का मंत्री को लिखा पूरा पत्र पढ़ें

आदरणीय अश्विनी जी

मैं यह पत्र साइबरस्पेस में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कुछ घटनाओं को आपके संज्ञान में लाने के लिए लिख रही हूं. कुछ महीने पहले, एक यूट्यूब चैनल ‘लिबरल डॉज’ ने एक विशेष समुदाय से संबंधित महिलाओं की लाइव ‘नीलामी’ चलायी थी. लोग महिलाओं को उनके शारीरिक बनावट के आधार पर बोली और रेटिंग दे रहे थे और अपमानजनक टिप्पणियां लिख रहे थे.

हाल ही में, कई महिलाओं की तस्वीरें सामने आयी हैं. उनकी जानकारी या सहमति के बिना ‘सुल्ली डील’ नामक ऐप पर अपलोड किया गया था, जिसमें पत्रकारों सहित विभिन्न व्यवसायों की कई महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की गयी थीं, जो उनकी सोशल मीडिया वेबसाइटों से ली गयी थीं. ऐप पर लक्षित महिलाओं को उनके बाद धमकियों, शर्मिंदगी और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. तस्वीरें बिना सहमति के लगायी गयी थीं. ऐप का उद्देश्य एक विशेष समुदाय से संबंधित महिलाओं को नीचा दिखाना और अपमानित करना था.

इस भयावह घटना ने महिलाओं को झकझोर कर रख दिया है. कुछ महिलाओं ने तब से अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिये हैं और कई अन्य ने कहा कि उन्हें और उत्पीड़न का डर है. एक महिला की गरिमा को प्रताड़ित करने और उस पर हमला करने के लिए सोशल और डिजिटल मीडिया का दुरुपयोग निराशाजनक है.

एक ऐसे देश में जहां महिलाएं पहले से ही लैंगिक पूर्वाग्रह से जूझ रही हैं, ये घटनाएं फिर से महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा को उजागर करती हैं, खासकर साइबर स्पेस में. हालांकि, दिल्ली और नोएडा पुलिस ने मामले दर्ज किये हैं, लेकिन अब तक कोई वास्तविक प्रगति नहीं हुई है. ऐसे मामलों के लिए कड़े और कुशल निवारक कानूनों और दंड की कमी ही अपराधियों को प्रेरित करती है.

मुझे यह देखकर दुख होता है कि इस मामले की गंभीरता के बावजूद अब तक शायद ही कोई आंदोलन किया गया हो. इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इस तरह के उपद्रव से निबटने के लिए तत्काल और सख्त कार्रवाई करें, ताकि हमारे समाज की महिलाओं की गरिमा की रक्षा हो सके, जैसा कि किसी भी जिम्मेदार सरकार को करना चाहिए.

प्रियंका चतुर्वेदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें