‘प्रियंका ने राहुल गांधी को नहीं बांधी राखी!’ कांग्रेस ने किया BJP के दावे को खारिज, कहा- ‘सभी परिवार नहीं…’

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वह प्रियंका गांधी ही थीं जिन्होंने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में माफी न मांगने की सलाह दी थी. इसके कारण ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी. वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि सालों तक दरकिनार किए जाने के बाद यह प्रियंका गांधी की यह साजिश थी.

By Pritish Sahay | September 3, 2023 8:19 PM

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रिश्ते को लेकर बीजेपी ने अपने आधिकारि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो के जरिये बीजेपी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रिश्ते पर कटाक्ष करते हुए यह दर्शाने की कोशिश की है कि प्रियंका गांधी का इस्तेमाल किया जा रहा है. वीडियो के जरिये यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संबंध आम भाई बहन की तरह है या प्रियंका गांधी का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है. वही, बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए प्रियंका का शोषण कर रही है.  पारिवारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण प्रियंका गांधी को हाशिये पर डाला जा रहा है.

बीजेपी ने लगाया कांग्रेस पर आरोप

बीजेपी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी आपस में हंसी मजाक कर रहे हैं, स्नेहपूर्ण बातचीत कर रहे हैं. दरअसल रविवार को बीजेपी ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि सार्वजनिक जीवन में दोनों अपने रिश्ते को सामान्य दर्शाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जबकि वास्तविकता में ऐसा नहीं है. पोस्ट में दावा किया गया है कि ‘प्रियंका राहुल से तेज है लेकिन राहुल के इशारे पर ही पार्टी नाच रही है. सोनिया गांधी भी पूरी तरह राहुल गांधी के साथ हैं! घमंडिया गठबंधन की मीटिंग से प्रियंका का गायब होना यूं ही नहीं है!’…वीडियो में कहा गया है कि रक्षा बंधन पर भी, राहुल गांधी ने अपनी कलाई पर राखी नहीं पहनी थी.

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वह प्रियंका गांधी ही थीं जिन्होंने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में माफी न मांगने की सलाह दी थी. इसके कारण ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई थी, उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करना पड़ा था. वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि सालों तक दरकिनार किए जाने के बाद यह प्रियंका गांधी की यह साजिश थी. वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी परिवार एक जैसे नहीं होते जहां लोग भाग जाते हैं.

सुप्रिया श्रीनेत ने किया पलटवार
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि बीजेपी अपनी आंखों और दिमाग दोनों का इलाज कराएं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने रक्षाबंधन के दिन राखी पहन रखी थी. उन्होंने कहा कि राहुल गाधी साल भर राखी रखते हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के मौके पर राहुल गांधी गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करने के लिए कर्नाटक में थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से यह दावा किए जाने के बाद कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को राखी नहीं बांधी इसके जवाब में कई सोशल मीडिया में एक क्लिप साझा की गई जिसमें दिखाया गया है कि राहुल गांधी ने बंधी राखी दिखाई और इसके बारे में बात भी की.

इसी कड़ी में सुप्रिया श्रीनेत ने रक्षा बंधन पर राहुल गांधी को राखी बांधते हुए तस्वीरें साझा की, बल्कि एक पुराना वीडियो भी शेयर किया. श्रीनेत ने एक्स पर लिखा कि “भाजपाई चरणचंपकों, तुम्हारे आका परिवार छोड़ कर भाग गये इसका ये मतलब थोड़े है कि सारे परिवार ऐसे ही हैं! कभी मुद्दों पर भी बात कर लिया करो – अब कुंठित हो कर राहुल जी ने राखी नहीं बंधवाई झूठ प्रचारित कर रहे हो. दोनों भाई बहन ने तुम्हारी झूठ और नफरत के बाजार के खिलाफ जो जंग छेड़ी है उससे ये बौखलाहट स्वाभाविक है. चोमूओं आंख और दिमाग दोनों का इलाज कराओ, राहुल जी ने ना सिर्फ राखी बंधवाई बल्कि वो पूरे साल उस राखी को बांधे रखते हैं.

बीजेपी की ओर से जारी वीडियो को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि बीजेपी हैंडल से ट्वीट किए गए इस वीडियो की भाषा और सामग्री से साफ पता चलता है कि इसकी स्क्रिप्ट सिली सोल्स प्रोडक्शन की ओर से लिखी गई है और फूलिश ट्रॉल्स कंपनी द्वारा निर्मित है. उन्होंने यह भी लिखा है कि सत्ता में बने रहने की अपनी हताशा के लिए भाजपा जिन नए स्तरों पर जा सकती है, उस पर अवश्य ही दया आनी चाहिए.

Also Read: एक देश, एक चुनाव के खिलाफ कांग्रेस.. राहुल गांधी का बड़ा बयान- भारतीय संघ समेत सभी राज्यों पर हमला

Next Article

Exit mobile version