छत्तीसगढ़ में ED रेड पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडाणी…
ED Raid in Chhattisgarh : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी. कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे. जानें प्रियंका गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर देश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडाणी पर शेल कंपनी के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी? लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की साठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी. कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे. कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते. आपको बता दें कि ईडी ने कोयला लेवी धनशोधन मामले में जारी जांच के तहत सोमवार को कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों सहित छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी राज्य की राजधानी रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन से पहले हुई है. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है.
प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे। लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी?
लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।…1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 21, 2023
के सी वेणुगोपाल ने क्या कहा
इधर पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ वाले कदमों से डरने वाली नहीं है. उन्होंने रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कदम के खिलाफ कानून के तहत लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर ईडी के छापे के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है. हमें इसकी उम्मीद थी. हम इसकी (छापे की) उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है और चुनाव भी होने वाले हैं। हम किसी चीज से डरे हुए नहीं हैं. संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. भाजपा या मोदी के नाम पर यह मत सोचिए कि कांग्रेस डरने वाली है। हम निश्चित रूप से कानून के अनुसार इसका मुकाबला करेंगे. आप देख सकते हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अधिवेशन से ठीक पहले, वे (भाजपा) इस प्रकार का नाटक कर रहे हैं.