मैसुरू : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक हालिया टिप्पणी को लेकर मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक को मौजूदा समय के किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है और ‘वोट नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद’ नहीं मिलने की धमकी देना’ राज्य की जनता का अपमान है. उन्होंने यहां एक चुनावी सभा में प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि इस ‘40 फीसदी कमीशन वाली सरकार’ ने कर्नाटक को बेशर्मी एवं बेरहमी से लूटा है.
धमकी दे रहे भाजपा के नेता
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाएं, ताकि उनके हित में काम हो सके. कांग्रेस महासचिव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम लिए बगैर कहा कि आज भाजपा के नेता धमकी दे रहे हैं कि अगर वोट नहीं दिया, तो मोदी जी का अशीर्वाद नहीं मिलेगा. जिस जनता को बासवन्ना जी और नारायण गुरुजी ने अपना आशीर्वाद दिया हो, उसे आज के किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है. उनका कहना था कि इस तरह की टिप्पणी जनता का अपमान है.
जेपी नड्डा ने क्या कहा
कांग्रेस ने पिछले दिनों ट्विटर पर जेपी नड्डा का एक वीडियो साझा किया था उसमें उन्हें यह बोलते सुना जा सकता है कि कर्नाटक में विकास की गंगा बहती रहे, इसलिए मैं कमल के निशान पर वोट मांगने आया हूं. कर्नाटक में विकास जारी रहे, निरंतर चलता रहे, यह चुनाव का मुद्दा है. जो (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी का आशीर्वाद है, उससे कहीं कर्नाटक वंचित ना हो जाए. इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जिताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है.
पीएम मोदी के बयान प्रियंका ने किया कटाक्ष
प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री जी कह रहे थे कि विपक्ष के नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं. यह कैसी बात है? इस देश में कोई ऐसा नहीं होगा, जो नहीं चाहता कि प्रधानमंत्री की सेहत अच्छी रहे और उनकी लंबी उम्र हो. उनका कहना था कि मैं पूछना चाहती हूं कि क्या यह चुनावी मुद्दा है?वह बेरोजगारी, महंगाई की बात क्यों नहीं करते, आप लोगों को आगे बढ़ाने की बात क्यों नहीं करते? यह चुनाव किसी भी नेता के बारे में नहीं है. यह चुनाव कर्नाटक के बारे में हैं, आपके अपने अभिमान के बारे में है.
पिछली बार भाजपा ने तोड़फोड़ कर बनाई सरकार
प्रियंका गांधी ने लोगों का आह्वान किया, ‘‘लूटने वाली सरकार को हटा दीजिए और ऐसी सरकार लाइए जो कर्नाटक के हित में काम करे. उन्होंने कहा कि पिछली बार आप लोगों ने कांग्रेस और जनता दल (एस) की सरकार चुनी थी. भाजपा ने तोड़फोड़ करके उस सरकार को गिरा दिया और अपनी सरकार बना ली. भाजपा की सरकार शुरू से ही एक धोखा थी. भाजपा की सरकार लालच के आधार पर बनी, तो लालच के आधार पर ही निर्णय लेती रही. इसका नतीजा यह रहा है कि जो काम करने चाहिए थे, वो नहीं किए गए.
Also Read: कर्नाटक चुनाव : ‘केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर GST का स्ट्रक्चर बदल देंगे’, बोले राहुल गांधी
बेशर्मी से लूट रही 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार
प्रियंका गांधी ने दावा किया कि आपको दुर्बल नेता मिले, बार-बार मुख्यमंत्री बदला गया, मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ, शासन की सारी चीजें ढीली पड़ गई हैं. सबसे दुखद की बात है कि 40 फीसदी की कमीशन वाली सरकार ने आपको बेशर्मी और बेहरमी से लूटा. कहा जाता है कि कर्नाटक प्रदेश से 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भर्तियों में घोटाला हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि ऐसा करने वालों का संबंध भाजपा से था. उन्होंने कहा कि हम वादे नहीं, आपको गारंटी दे रहे हैं. कर्नाटक में 10 मई को सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. 13 मई को मतगणना होगी.