प्रियंका गांधी का पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर हमला- सिर्फ पगड़ी पहन लेने से कोई पंजाबी नहीं हो जाता

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन दोनों का जन्म आरएसएस से हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 10:54 PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंजाब में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि मोदी जी और केजरीवाल जी पंजाब आते हैं तो मंच पर वे पगड़ी पहनते हैं, लेकिन सिर्फ पगड़ी पहन लेने से कोई सरदार नहीं बन जाता.

मोदी-केजरीवाल दोनों को आएसएस का समर्थन

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन दोनों का जन्म आरएसएस से हुआ है. एक ने ऐसा आंदोलन चलाया जिसे आरएसएस का समर्थन प्राप्त था, वहीं दूसरा आरएसएस का सदस्य है. ये दोनों एक ही हैं, दोनों ही किसान विरोधी और गरीब विरोधी हैं.


भाजपा और आप पर प्रियंका ने साधा निशाना

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी आज पंजाब के रूपनगर में थी, जहां उन्होंने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि आप इन्हें बता दें कि सिर्फ पगड़ी पहन लेने से कोई पंजाबी नहीं हो जाता. इन्हें पंजाबियत सीखा दें. इन्हें बतायें कि पंजाबी कर्मठ होता है.

पंजाब में कांग्रेस सरकार बनायेगी

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पंजाब में जहां कहीं भी गयी मुझे लोगों का उत्साह देखने को मिला. जनता जानती है कि चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश में विकास लेकर आयेंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी. लेकिन मैं ज्योतिष नहीं हूं इसलिए यह नहीं बता पाऊंगी कि कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी.

प्रियंका पर मान ने किया हमला, आप कहां से आती हैं?

आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला. भगवंत मान ने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि केजरीवाल जी बाहर के हैं, तो वे बतायें कि वो खुद कहां से हैं और अमित शाह कहां से हैं. जनता सबका सच जानती है इसलिए प्रदेश में आप को जीत मिलेगी.

Also Read: karnataka hijab row : कल से खुलेंगे काॅलेज, धारा 144 लागू , HC में लड़कियों ने कहा-हिजाब आस्था का प्रतीक

Next Article

Exit mobile version