18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी को वाराणसी में टक्कर देंगी प्रियंका गांधी ? लोकसभा चुनाव के पहले चर्चा तेज

अपने राजनीतिक करियर के शुरुआती वर्षों में, प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय राजनीति में शामिल होने से बचतीं नजर आईं. जानें लोकसभा चुनाव के पहले क्या लगाये जा रहे हैं कयास

Undefined
पीएम मोदी को वाराणसी में टक्कर देंगी प्रियंका गांधी? लोकसभा चुनाव के पहले चर्चा तेज 7

अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की चर्चा जोरों पर हो रही है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ सकतीं हैं. मामले पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है. वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं. रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए मुश्किल है.

Undefined
पीएम मोदी को वाराणसी में टक्कर देंगी प्रियंका गांधी? लोकसभा चुनाव के पहले चर्चा तेज 8

आपको बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी ‘बहुत अच्छी’ सांसद साबित होंगी और उम्मीद जताई कि पार्टी उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी. उन्हें यानी प्रियंका को निश्चित रूप से लोकसभा में होना चाहिए. उनके पास काबिलियत है. वह बहुत अच्छी सांसद साबित होंगी और वह वहां होने की हकदार हैं. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी इसे ध्यान मे रखते हुए उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी.

Undefined
पीएम मोदी को वाराणसी में टक्कर देंगी प्रियंका गांधी? लोकसभा चुनाव के पहले चर्चा तेज 9

प्रियंका गांधी वाड्रा की बात करें तो वो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की केंद्रीय निर्णय लेने वाली इकाई में उनको जगह मिली है. प्रियंका गांधी राजनीतिक रूप से शक्तिशाली नेहरू-गांधी परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी की वह बेटी हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की वह बहन हैं.

Undefined
पीएम मोदी को वाराणसी में टक्कर देंगी प्रियंका गांधी? लोकसभा चुनाव के पहले चर्चा तेज 10

प्रियंका गांधी का राजनीतिक करियर : अपने राजनीतिक करियर के शुरुआती वर्षों में, प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय राजनीति में शामिल होने से बचतीं नजर आईं, लेकिन उत्तर प्रदेश में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में अपनी मां सोनिया और अमेठी में अपने भाई राहुल के चुनाव अभियानों में वह सक्रिय दिखीं. राजनीति में उनका पहला मजबूत कदम 2004 के लोकसभा के लिए पार्टी के अभियान के दौरान था. इस दौरान उन्होंने दर्जनों निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां कीं और पहली बार उत्तर प्रदेश के बाहर कदम रखा. प्रियंका गांधी ने औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति में तब प्रवेश किया जब उन्हें 23 जनवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया. 11 सितंबर, 2020 को उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 का महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा गया.

Undefined
पीएम मोदी को वाराणसी में टक्कर देंगी प्रियंका गांधी? लोकसभा चुनाव के पहले चर्चा तेज 11

प्रियंका गांधी की शिक्षा : प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्म 12 जनवरी 1972 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी में की. उनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री है, और बौद्ध अध्ययन में मास्टर डिग्री भी है.

Undefined
पीएम मोदी को वाराणसी में टक्कर देंगी प्रियंका गांधी? लोकसभा चुनाव के पहले चर्चा तेज 12

प्रियंका गांधी का व्यक्तिगत जीवन: प्रियंका गांधी वाड्रा का विवाह नई दिल्ली के व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा से हुआ है, जिन्हें रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ के साथ भूमि सौदों में कथित अनियमितताओं को लेकर जांच का सामना करना पड़ा. इस दंपति के दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी. प्रियंका बौद्ध दर्शन की प्रबल अनुयायी हैं और विपश्यना का अभ्यास करने के लिए मार्गदर्शन देने के लिए बौद्ध उपदेशक एस एन गोयनका को श्रेय देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें