Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव ? जानें कहां से

Lok Sabha Election 2024: रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने 2024 लोकसभा चुनाव पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि मुझसे सब उम्मीद कर रहे हैं कि मुरादाबाद या उत्तर प्रदेश के किसी शहर को चुन राजनीतिक तौर पर बाहर निकलूं और संसद में नजर आऊं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 12:13 PM

Lok Sabha Election 2024: करीब सात साल पहले कांग्रेस केंद्र की सत्ता में थी इसके बाद से वह अपना वजूद बचाने के लिए संघर्षरत है. देश में पांच राज्यों के चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना खोया हुआ अस्‍तित्व वापस पाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए कांग्रेस महासचिव और पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी पूरा जोर लगा रहीं हैं. इसके बीच सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) का एक ऐसा बयान आया है जिसकी चर्चा लोग जोरों से कर रहे हैं.

दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने 2024 लोकसभा चुनाव पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि मुझसे सब उम्मीद कर रहे हैं कि मुरादाबाद या उत्तर प्रदेश के किसी शहर को चुन राजनीतिक तौर पर बाहर निकलूं और संसद में नजर आऊं. हालांकि उन्होंने आगे ये भी कहा कि अभी देखते हैं कि मैं 2024 चुनाव में भाग लूंगा या नहीं.

रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका के बीच क्‍या होती है बात

रॉबर्ट वाड्रा ने साथ ही ये भी कहा कि चुनाव हो या न हो, मैं देशभर में मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा भी जाता हूं. उन्होंने कहा कि जब मैं इतनी लंबे वक्त से मेहनत कर रहा हूं तो राजनीति में जिस जगह से उतरूंगा तो वहां बदलाव आता नजर आएगा ही. वहां के लोगों की भी प्रगति होगी. अपने पारिवार को लेकर वाड्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी घर आती हैं तो हम राजनीति को लेकर चर्चा करते हैं. साथ ही गांव-गांव में जो लोग परेशान हैं उसपर भी हमारी बात होती है.

Also Read: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का SP पर आरोप- मंच पर अल्पसंख्यकों को बैठाने से कतराते हैं अखिलेश
राहुल गांधी को लेकर क्‍या बोले रॉबर्ट वाड्रा

जब उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी को बतौर मुख्‍यमंत्री देखने के एक सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ऐसे हैं कि इन्हें कभी पद की लालसा नहीं रहती है. इन दोनों के खून में राजनीति है. वह सभी लोगों के लिए मेहनत करेंगे. हर जगह के लोग चाहते हैं प्रियंका गांधी यूपी की मुख्‍यमंत्री बनें लेकिन यह कांग्रेस पार्टी को तय करना है. साथ ही प्रियंका को फैसला लेना है कि वह अपना दायरा यूपी तक रखना चाहेंगी या पूरे देश में करना चाहेंगी, क्योंकि वह एक नेशनल लीडर हैं.

कहां हुआ है रॉबर्ट वाड्रा का जन्म

यहां चर्चा कर दें कि इस बात में कोई शक नहीं है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के साथ-साथ कांग्रेस 2024 के चुनाव को लेकर भी अपनी तैयारी में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में 18 अप्रैल, 1969 को रॉबर्ट वाड्रा का जन्म भी हुआ था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version