MP Election 2023: ‘बीजेपी सरकार केवल लूट में व्यस्त’, मंडला में प्रियंका गांधी ने किया शिवराज सरकार पर वार
MP Election 2023 : बीजेपी 18 साल से सत्ता में है, और रोजगार के अवसर पैदा नहीं हुए हैं, वे केवल लूट में व्यस्त हैं और हर जगह घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं. जानें चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए क्या बोलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले नेताओं की रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की परंपरा देखिए- वन अधिकार कानून आपके लिए लाया गया ताकि जंगलों पर पहला अधिकार आपका हो क्योंकि यही आपकी संस्कृति है. इसे बचाना है, मजबूत करना सरकार का कर्तव्य है. आपको वन अधिकार कानून दिया गया, जो भी नेता यहां आता है वह तीन शब्दों का प्रयोग करता है – जल, जंगल, जमीन… लेकिन इसके अंतर्निहित अर्थ को समझना जरूरी है. क्या नेता सार्थक बात कर रहा है या यह सिर्फ आपके सामने जारी किया गया एक ‘जुमला’ है.
#WATCH | Mandla, Madhya Pradesh: While addressing a Jan Aakrosh Rally, Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "People are leaving the state for employment and they are not generating employment opportunities for you here. The BJP has been in power for 18 years,… pic.twitter.com/FrnfR4IAcj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 12, 2023
जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि लोग रोजगार के लिए राज्य छोड़ रहे हैं. वे यहां आपके लिए रोजगार के अवसर पैदा नहीं कर रहे हैं. बीजेपी 18 साल से सत्ता में है, और रोजगार के अवसर पैदा नहीं हुए हैं, वे केवल लूट में व्यस्त हैं और हर जगह घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं. वे चुनाव के समय ऐसी बातें करने लगते हैं जिसका कोई मतलब ही नहीं होता है. वे केवल आपकी भावनाओं से खेलने के लिए इन विषयों को चुनाव से पहले लाते हैं. इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है.
जाति आधारित गणना पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 18 वर्षों में मध्य प्रदेश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया, उसे उनकी याद केवल चुनाव के दौरान आती है. बीजेपी के लगभग 225 महीनों के शासन में मध्य प्रदेश में 250 से अधिक घोटाले हुए. प्रियंका गांधी ने की जाति आधारित गणना की मांग पर कहा कि इससे देश में ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के साथ न्याय होगा.
#WATCH | In Mandla, Madhya Pradesh, Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra says, "Look at the tradition of Congress – Forest Rights Act was brought for you so that you have the first right over forests because that is your culture. To conserve and strengthen this, you… pic.twitter.com/NEvr7NMhAw
— ANI (@ANI) October 12, 2023
रोजगार हमारी प्राथमिकता
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शिवराज सिंह से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने क्या दिया? उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी दी…मैं वादा करना चाहता हूं कि हम भर्तियों के बैकलॉग को भरेंगे… मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती हमारे युवाओं का भविष्य है… इसे भरना हमारी प्राथमिकता होगी रिक्तियां ताकि युवाओं को रोजगार मिले. रोजगार हमारी प्राथमिकता है.
Also Read: MP Election 2023 : जाति जनगणना देश का ‘एक्स रे’, मध्य प्रदेश की रैली में बोले राहुल गांधी
#WATCH | Mandla, Madhya Pradesh: Former Madhya Pradesh CM and Congress State President Kamal Nath says, "… I want to ask Shivraj Singh what has he given? He has given inflation, corruption and unemployment… I want to promise that the rules of the PESA Panchayats (Extension to… pic.twitter.com/dKMt5Xrb9y
— ANI (@ANI) October 12, 2023
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान
आपको बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक रैली को संबोधित किया था. मध्य प्रदेश की सभी 230 सीट पर एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. बीजेपी अब तक 136 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ‘श्राद्ध’ (पितृ पक्ष का एक और शब्द) के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. इस दौरान हिंदू अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो 29 सितंबर से शुरू हुआ और इस साल 14 अक्टूबर को समाप्त होगा.