18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023: रैली में सीएम शिवराज का नाम क्यों नहीं लेते पीएम मोदी, प्रियंका गांधी ने BJP पर किया कटाक्ष

MP Election 2023 : पीएम मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं लेकिन अपने भाषणों में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नहीं ले रहे हैं. धार की रैली में प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर गरीबों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कह दी ये बात

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले नेताओं का प्रदेश में आना जारी है. इस क्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने को धार पहुंचीं और बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया. एक रैली को संबोधित करते हुए चुनावी राज्य में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को उन्होंने जोरदार तरीके से उठाया. प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विधायिकाओं में 10 साल तक आरक्षण लागू न करना महिलाओं के साथ मजाक है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के 18 साल के शासन में 250 से अधिक घोटाले हुए हैं. प्रियंका रैली में इस बात पर भी जोर देतीं नजर आईं कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं लेकिन अपने भाषणों में सीएम शिवराज सिंह चौहान का नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी प्रदेश में हो रही रैली में अपने भाषणों के दौरान शायद ही कभी शिवराज का नाम लेते हैं. इससे पुष्टि होती है कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बन रहे हैं. हालांकि, मोदी ने अपने 50 मिनट के भाषण के दौरान 50 बार कांग्रेस का नाम लिया. काश, उन्होंने अपने सार्वजनिक संबोधन के दौरान कांग्रेस के बजाय ‘विकास’ पर जोर दिया होता.


महिला आरक्षण विधेयक का क्या मतलब अगर इसे तुरंत लागू नहीं कर सकते: प्रियंका गांधी

रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिलाओं के साथ ‘मजाक’ कर रही है क्योंकि विधानमंडलों में उनके लिए सीटें आरक्षित करने वाला नया कानून 10 साल तक लागू नहीं किया जा सकता है. चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के धार जिले के मोहनखेड़ा में एक रैली में बोलते हुए उन्होंने पूछा कि अगर महिला आरक्षण तुरंत लागू नहीं किया जा सकता तो सरकार इस स्तर पर विधेयक क्यों लायी. गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिला आरक्षण विधेयक लेकर आई….हम सभी विपक्षी दलों ने भी इसका समर्थन किया. फिर पता चला कि इसे 10 साल तक लागू नहीं किया जाएगा, उससे पहले जनगणना कराई जाएगी और परिसीमन होगा. तो फिर इस घोषणा का मतलब क्या था?…आप महिलाओं को मजाक समझ रहे हैं?

Also Read: ‘प्रियंका ने राहुल गांधी को नहीं बांधी राखी!’ कांग्रेस ने किया BJP के दावे को खारिज, कहा- ‘सभी परिवार नहीं…’
बीजेपी सरकार पर गरीबों को बरगलाने का आरोप

रैली में प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर गरीबों को बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राशन 60 रुपये और गैस सिलेंडर 425 रुपये में मिलता था. हालांकि, बीजेपी सरकार मुफ्त राशन का विज्ञापन कर रही है, लेकिन गैस सिलेंडर के लिए 1125 रुपये वसूल रही है. मध्य प्रदेश में बेरोजगारी पर प्रकाश डालते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा कि शिक्षकों के 70 हजार पद, विश्वविद्यालयों में 75% पद, डॉक्टरों के सरकारी स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में 90% पद – जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन और बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं, खाली पड़े हैं. वहीं छोटे कारोबारी जीएसटी से परेशान हैं.

Also Read: प्रियंका गांधी फूलपुर से होंगी I-N-D-I-A गठबंधन की उम्मीदवार! यूपी में 60 से अधिक सीटों पर सपा का दावा

रैली में संबोधन के दौरान प्रियंका गांधी ने जनता से आग्रह किया कि वे कई योजनाओं के तहत लाभ का दावा करने वाले बीजेपी के झूठे विज्ञापनों और होर्डिंग्स से भ्रमित न हों, बल्कि यह जांचें कि क्या उन्हें जमीन पर लागू किया जा रहा है.

कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 18 महीने के कार्यकाल का जिक्र प्रियंका गांधी ने रैली में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया और कहा कि कमल नाथ की टीम ने भोपाल और इंदौर की मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी दी, कृषि ऋण माफ किए और बहुत कुछ किया…कांग्रेस नेता ने रैली में लोगों का उत्याह बढया और कांग्रेस की गारंटी दोहराई…

1. नारी सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

2. सिंचाई के लिए 5 एचपी तक के मोटर पंप का उपयोग करने वाले किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी.

3. कृषि ऋण माफ किये जाएंगे.

4. गैस सिलेंडर 500 रु में लोगों को दिया जाएगा.

5. किसानों का बिजली बिल माफ किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें