Rajiv Gandhi Assassination: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के छह दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन ने रिहाई के बाद रविवार को कुछ अहम खुलासा किया. नलिनी श्रीहरण ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उनसे जेल में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मुझसे अपने पिता राजीव गांधी की हत्या को लेकर पूछताछ की. उन्होंने आगे कहा कि जब प्रियंका गांधी जेल में उनसे मिलीं, तो भावुक हो गईं और रो पड़ीं थी.
नलिनी ने मुलाकात के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी जब एक दशक पहले वेल्लोर केंद्रीय कारागार में उनसे मिलीं, तो अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के बारे में पूछा और भावुक होकर रो पड़ी थी. नलिनी ने कहा कि यह देखकर वह भी रो पड़ी थी. नलिनी श्रीहरन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने उनसे मुलाकात के दौरान अपने पिता की हत्या के बारे में जानना चाहा था. नलिनी ने कहा कि वह जो कुछ भी जानती थी, उसके बारे में उन्हें बता दिया. उसने कहा कि मुलाकात में हुई अन्य बातों का खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह प्रियंका गांधी के निजी विचारों से संबंधित है.
नलिनी को 12 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया था. नलिनी श्रीहरन ने तमिलनाडु सरकार से त्रिची विशेष शिविर से अपने पति को जल्द से जल्द रिहा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को मैं त्रिची स्पेशल कैंप में अपने पति से मिलने जा रही हूं. हमने शादी कर ली और हमारे पास एक बच्चा है. मेरी बेटी अपने पिता से मिलने के लिए बहुत उत्साहित है. मैं वास्तव में तमिलनाडु में कुछ जगहों पर जाना चाहता हूं और मुख्य रूप से स्वर्गीय कमला सर मेमोरियल देखना चाहता हूं. नलिनी ने कहा कि मैं अभी अपने पति से नहीं मिल सकती, इसलिए फिलहाल खुश नहीं हूं. उन्होंने आगे कहा कि वह उन सभी लोगों से मिलना चाहती हैं, जिन्होंने इस केस से बाहर आने में उनकी मदद की. मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को देखना चाहती हूं. मैं गांधी परिवार का बहुत आभारी हूं और मैं मिलने के लिए तैयार हूं, अगर मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है.
Also Read: ‘शशि थरूर को वोट दिया और कभी भाजपा में शामिल नहीं होंगे,’ हिमंत बिस्वा पर कांग्रेस नेता का पलटवार