Priyanka Gandhi Bag: प्रियंका गांधी ने अब बांग्लादेश के नाम का उठाया बैग, योगी ने कसा तंज

Priyanka Gandhi Bag: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी दो दिनों से अपने बैग को लेकर काफी चर्चा में हैं. सोमवार को पूरे दिन उनके फिलिस्तीन बैग की चर्चा होती रही, अब उन्होंने मंगलवार को बांग्लादेश के नाम का बैग उठा लिया.

By ArbindKumar Mishra | December 17, 2024 6:55 PM
an image

Priyanka Gandhi Bag: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के समर्थन में कपड़े का थैला लेकर संसद पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने सोमवार को फिलिस्तीनी के समर्थन में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं थीं. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने जमकर हमला बोला था. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रियंका गांधी के बैग पर हमला बोला.

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित अत्याचारों को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संकीर्ण सोच वाले लोग, लोगों के बीच भेदभाव करते हैं, लेकिन जो लोग नेक होते हैं, वे पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं. प्रियंका गांधी के साथ बांग्लादेश लिखे बैग लेकर कई सांसदों ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया.

प्रियंका गांधी पर योगी ने कसा तंज

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग पर तंज कसा. योगी ने विधानसभा में कहा, “एक कांग्रेस नेता संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम उत्तर प्रदेश के युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं. यूपी के 5600 से अधिक युवा अब तक निर्माण कार्य के लिए इजरायल जा चुके हैं. हर युवा को मुफ्त आवास और भोजन मिल रहा है, प्रति माह 1.5 लाख रुपये का वेतन और पूरी सुरक्षा की भी गारंटी है.”

Also Read: Palestine Bag: फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप, देखें VIDEO

कांग्रेस नेता ने तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन

आज विपक्षी सांसदों ने सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के लिए न्याय सुनिश्चित करने और पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की निंदा करने वाले संदेशों से सजे तख्तियां और बैग लेकर प्रदर्शन किया. प्रियंका गांधी और अन्य लोगों ने कपड़े के थैले ले रखे थे, जिन पर लिखा था, “बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हो.”

Exit mobile version