राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस ने पूरे देश में हल्ला बोल दिया है. पूरे देश में पार्टी सत्याग्रह आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि भरी संसद में मेरी मां का अपमान किया गया. शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा गया. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार आखिर अदाणी को क्यों बचा रही है.
जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी- प्रियंका गांधी: प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि राहुल गांधी देश के लिए सत्ता पक्ष से लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस इस देश की आजादी के लिए लड़ रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की सारी संपत्ति लूट कर एक आदमी को दी जा रही है. ये लोग आपका रोजगार छीन रहे हैं.
केन्द्र सरकार से पूछा सवाल: प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि देश में गैस सिलेंडर के भाव आसमान छू रहे हैं सरकार उनके दाम कम क्यों नही करती. उन्होंने कहा कि राहुल इसलिए खटक रहे हैं क्योंकि वो केन्द्र सरकार से सवाल पूछते हैं. उनसे लोगों के रोजगार की बात करते हैं उनके हक की बात करते हैं.
परिवारवाद पर साधा निशाना: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी परिवारवाद की बात करते हैं. ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि भगवान राम कौन थे. क्या वे परिवारवादी थे, या पांडव परिवारवादी सिर्फ इसलिए थे क्योंकि वे अपने परिवार की संस्कृति के लिए लड़े थे. क्या हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार वालों ने देश की जनता के लिए लड़ाई लड़ी? मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है.
You (BJP) talk about 'Pariwarvaad', I want to ask who was Lord Ram? Was he 'Pariwarvaadi', or were the Pandavas 'Pariwarvaadi' just because they fought for the culture of their family? Should we be ashamed because our family members fought for the people of the country? My family… pic.twitter.com/Fa2PNPw2jE
— ANI (@ANI) March 26, 2023
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मेरा भाई पीएम मोदी के पास गया और उन्हें संसद में गले लगाया और कहा कि मुझे आपसे कोई नफरत नहीं है. हमारी अलग-अलग विचारधारा हो सकती है लेकिन हमारे पास नफरत की विचारधारा नहीं है.
My brother went to PM Modi and hugged him in the Parliament and said I have no hatred for you. We might have different ideologies but we do not have the ideology of hatred: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra pic.twitter.com/i4zh1CLdoR
— ANI (@ANI) March 26, 2023