Loading election data...

भरी संसद में मेरी मां का अपमान हुआ, सत्याग्रह प्रदर्शन में गरजीं प्रियंका- शहीद के बेटे को कहा गया देशद्रोही

प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि देश में गैस सिलेंडर के भाव आसमान छू रहे हैं सरकार उनके दाम कम क्यों नही करती. उन्होंने कहा कि राहुल इसलिए खटक रहे हैं क्योंकि वो केन्द्र सरकार से सवाल पूछते हैं.

By Pritish Sahay | March 26, 2023 12:23 PM
an image

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस ने पूरे देश में हल्ला बोल दिया है. पूरे देश में पार्टी सत्याग्रह आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि भरी संसद में मेरी मां का अपमान किया गया. शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा गया. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार आखिर अदाणी को क्यों बचा रही है.

जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी- प्रियंका गांधी: प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा कि राहुल गांधी देश के लिए सत्ता पक्ष से लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस इस देश की आजादी के लिए लड़ रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की सारी संपत्ति लूट कर एक आदमी को दी जा रही है. ये लोग आपका रोजगार छीन रहे हैं.

केन्द्र सरकार से पूछा सवाल: प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि देश में गैस सिलेंडर के भाव आसमान छू रहे हैं सरकार उनके दाम कम क्यों नही करती. उन्होंने कहा कि राहुल इसलिए खटक रहे हैं क्योंकि वो केन्द्र सरकार से सवाल पूछते हैं. उनसे लोगों के रोजगार की बात करते हैं उनके हक की बात करते हैं.

परिवारवाद पर साधा निशाना: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी परिवारवाद की बात करते हैं. ऐसे में मैं पूछना चाहता हूं कि भगवान राम कौन थे. क्या वे परिवारवादी थे, या पांडव परिवारवादी सिर्फ इसलिए थे क्योंकि वे अपने परिवार की संस्कृति के लिए लड़े थे. क्या हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार वालों ने देश की जनता के लिए लड़ाई लड़ी? मेरे परिवार ने इस देश के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मेरा भाई पीएम मोदी के पास गया और उन्हें संसद में गले लगाया और कहा कि मुझे आपसे कोई नफरत नहीं है. हमारी अलग-अलग विचारधारा हो सकती है लेकिन हमारे पास नफरत की विचारधारा नहीं है.


Also Read: इसरो की अंतरिक्ष में ऊंची उड़ान, 36 विदेशी उपग्रहों के साथ लॉन्च हुआ LVM3 रॉकेट, भारत के लिए बड़ी उपलब्धि

Exit mobile version