11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Priyanka Gandhi: दिल्ली में प्रवेश करना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था- प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने स्वच्छ हवा के लिए एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया.

Priyanka Gandhi: केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-elections) के लिए वोटिंग होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली लौटी. राजधानी लौटने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली में वापस आना ‘गैस चैंबर’ में प्रवेश करने जैसा था. दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है. प्रियंका गांधी ने स्वच्छ हवा के लिए एक साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया. प्रियंका वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर एक पोस्ट में कहा, “वायनाड से दिल्ली वापस आना एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था. धुंध की चादर आकाश से देखने पर और भी हैरान कर देने वाली लगती है.” प्रियंका गांधी के मुताबिक, वायनाड में हवा साफ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 35 है.

प्रियंका गांधी ने कहा, ” दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है. हमें वाकई मिलकर काम करना चाहिए और स्वच्छ हवा के लिए कोई उपाय खोजना चाहिए. यह इस पार्टी या उस पार्टी से परे है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है. हमें बस इसके बारे में कुछ करना है.”

प्रियंका गांधी ने वायनाड से चुनावी शुरुआत की है, जिसके लिए बुधवार 13 नवंबर को मतदान हुआ. वायनाड से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी चुनावी पारी का आगाज कर रही हैं. प्रियंका के भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हुआ है. कुछ महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में राहुल ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और वायनाड, दोनों सीट से जीत हासिल की थी और बाद में उन्होंने केरल की इस लोकसभा को छोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें