Loading election data...

गोवा में बेरोजगारी का मुद्दा उठा फंस गयीं प्रियंका गांधी? लोगों ने पूछा राजस्थान में कितने बेरोजगार

Priyanka Gandhi in Goa: बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा की आलोचना की. पूछा कि क्या सिर्फ गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में ही बेरोजगारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 5:10 PM

Priyanka Gandhi in Goa: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा गोवा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर फंस गयी हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) से पहले बेरोजगारी (Unemployment) का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि गोवा देश का दूसरा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.

गोवा का भविष्य तय करेगा यह चुनाव

दक्षिणी गोवा (South Goa) के नुवेम (Nuvem) में प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ राजनीतिक पार्टियों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं हैं. यह चुनाव गोवा का भविष्य तय करेगा. गोवा के आम लोगों के लिए भी इस बार का चुनाव बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि गोवा संसाधनों से परिपूर्ण है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है. लोगों की कार्यकुशलता का कोई जवाब नहीं है.

सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी वाड्रा की आलोचना

बावजूद इसके गोवा में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है. बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा की आलोचना शुरू कर दी. लोगों ने पूछा कि क्या सिर्फ गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में ही बेरोजगारी है. पंजाब और राजस्थान में तो भर-भर कर लोगों को रोजगार दिया गया है.

Also Read: Goa Election Date: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 14 फरवरी को, BJP ने कांग्रेस से छीन ली थी सत्ता
बेरोजगारी के आंकड़े दिखा रहे नेटिजेन

कुछ लोगों ने देश भर में बेरोजगारी के आंकड़े भी ट्विटर पर शेयर किये हैं. जो आंकड़े लोगों ने ट्वीट किये हैं, उसके मुताबिक, सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है. दूसरे स्थान पर राजस्थान है. इस शख्स ने जो लस्ट जारी की है, उसमें हरियाणा में 23.4 फीसदी बेरोजगार हैं. दूसरे स्थान पर राजस्थान है, जहां बेरोजगारी की दर 18.9 फीसदी है. पंजाब में बेरोजगारी की दर 9 फीसदी है.


राजस्थान में बेरोजगारी की दर 18.9 फीसदी

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (CMIE) के आंकड़े बताते हैं कि गोवा में 11.6 फीसदी बेरोजगारी की दर है, जबकि राजस्थान में 18.9 फीसदी और हरियाणा में 23.4 फीसदी है. त्रिपुरा में 17.1 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 15 फीसदी, दिल्ली में 14.1 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 13.9 फीसदी, झारखंड में 8.9 फीसदी, असम में 8.5 फीसदी, पुडुचेरी में 7.8 फीसदी है.

इन राज्यों में बेरोजगारी की दर बहुत कम

तेलंगाना में बेरोजगारी की दर महज 0.7 फीसदी है. गुजरात में यह 1.2 फीसदी, मेघालय में 1.5 फीसदी, ओड़िशा में 1.8 फीसदी, कर्नाटक में 2.9 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 3 फीसदी, मध्यप्रदेश में 3.2 फीसदी , उत्तराखंड में 3.5 फीसदी, महाराष्ट्र में 4.2 फीसदी, केरल में 5 फीसदी, तमिलनाडु में 5.3 फीसदी, आंध्रप्रदेश में 6.2 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 6.4 फीसदी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version