Palestine Bag: फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप, देखें VIDEO
Palestine Bag: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी अपने बैग को लेकर काफी चर्चा में हैं. बीजेपी नेता लगातार उनपर और उनकी पार्टी पर हमला कर रहे हैं. दरअसल प्रियंका गांधी फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर सोमवार को संसद पहुंची थीं. जिसके बाद विवाद शुरू हुआ.
Palestine Bag: प्रियंका गांधी जब संसद भवन में प्रवेश कर रही थीं, तो सभी की नजरें उनके बैग पर गईं. उनके बैग में फिलिस्तीन लिखा हुआ था. जिसके बाद बीजेपी उनपर हमलावर हो गई. हालांकि वायनाड से सांसद प्रियंका ने बताया कि फिलिस्तनी लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए उन्होंने ऐसा किया है.
Palestine Bag: बीजेपी ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप
फिलिस्तीन लिखे बैग लेकर संसद आने पर बीजेपी ने प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला किया. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “प्रियंका गांधी के बैग पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा है, आप समझ सकते हैं कि उनका भारत से कोई संबंध नहीं है. अभी कुछ दिन पहले इस पर ‘इटली’ लिखा था और अब इस पर ‘फिलिस्तीन’ है. पता नहीं भारत कब लिखा जाएगा. जिसके मन में भारत के लिए प्रेम नहीं, जिनके परिवार के लोग दुनिया भर में जा-जाकर भारत की बुराई, भारत के लोकतंत्र की बुराई, भारत के संवैधानिक ढांचों की बुराई करते हैं, वो भारत के पक्षधर नहीं हैं. वो फिलिस्तीन के पक्षधर हैं.”
Palestine Bag: बैग विवाद पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर आने पर बीजेपी की प्रतिक्रिया पर प्रियंका गांधी ने कहा, “बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं. इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए. इस बारे में बांग्लादेश सरकार से बात की जानी चाहिए और उन्हें ऐसी बेकार बातें नहीं करनी चाहिए.”
प्रियंका गांधी के समर्थन में उतरे सीपीआई नेता
प्रियंका गांधी के समर्थन में सीपीआई सांसद पी संदोष कुमार ने कहा, “फिलिस्तीन का बैग ले जाना मुस्लिम तुष्टिकरण नहीं है. जो लोग फिलिस्तीन मुद्दे को मुस्लिम मुद्दे से जोड़ते हैं, वे अन्याय कर रहे हैं क्योंकि यह एक मानवीय मुद्दा है. यह एक वास्तविक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है जिसका हम सभी को समर्थन करना चाहिए और सीपीआई फिलिस्तीन के साथ खड़ी है.”