Priyanka Gandhi Video : ‘बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करो’, थैला उठाकर प्रियंका गांधी ने की मांग

Priyanka Gandhi Video : प्रियंका गांधी मंगलवार को सदन में एक बार फिर थैला लेकर पहुंचीं. इसपर बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करने की बात लिखी गई थी.

By Amitabh Kumar | December 17, 2024 11:36 AM

Priyanka Gandhi Video : संसद का सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद यदि किसी की ज्यादा चर्चा हो रही है तो उनका नाम कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का है. वह आज भी एक थैला लेकर सदन पहुंचीं हैं. इसपर लिखा है- बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाईयों के साथ खड़े हों. सोमवार को प्रियंका ने मामले को सदन में उठाया था. उन्होंने कहा कि विजय दिवस आज है. मैं सेना और देश की जनता का नमन करती हूं.

लोकसभा में क्या बोलीं प्रियंका गांधी?

संसद के शून्य काल में लोकसभा में कांग्रेस सांसद ने कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाई अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. दुख की बात है कि सेना के हेडक्वार्टर में से वह तस्वीर हटा दी गई है जिसमें पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है. वह तस्वीर भारत के नेतृत्व की और सैन्य पराक्रम की ऐतिहासिक तस्वीर है, उसे वापस उसी स्थान पर लगाया जाए.

Read Also : Palestine Bag: फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप, देखें VIDEO

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Ptmqxlj3u_RgcXz9.mp4

फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी

सोमवार को प्रियंका गांधी जब संसद भवन में प्रवेश कर रही थीं, तो उनके बैग में फिलिस्तीन लिखा हुआ था. इसके बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई. बीजेपी ने कांग्रेस सांसद पर कटाक्ष किया. वायनाड से सांसद प्रियंका ने बताया कि फिलिस्तनी लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए वो थैला लेकर पहुंचीं थी.

Next Article

Exit mobile version