वैक्सीन लेने के बाद आ रही ब्लड क्लॉटिंग की समस्या, एक मरीज की मौत, जानिए क्यों जमता है रक्त में थक्का
ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका में खून के थक्के जमने के मामले सामने आये थे. अब भारत में इसके मामले सामने आये हैं. और एक मरीज की मौत भी हो गई है. जबकि छह का इलाज चल रहा है.
कोरोना महामारी के बचने के लिए लोगों को वैक्सीन की दो डोज दी जा रही है. लेकिन अब वैक्सीन लेने के बाद खून में थक्का जमने के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात कि भारत में भी इसके मामले सामने आये हैं. गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका में खून के थक्के जमने के मामले सामने आये थे. अब भारत में इसके मामले सामने आये हैं. और एक मरीज की मौत भी हो गई है. जबकि छह का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि रक्त में थक्का जमने से दिल्ली में एक मरीज की मौत हो गई है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने वैक्सीन लेने के बाद रक्त में थक्का जमने के कारण एक मरीज की मौत की पुष्टि की है. वहीं, करीब आधा दर्जन मरीज अभी भी रक्त में थक्का जमने की शिकायत के बाद इलाजरत हैं. इन मरीजों में थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिया बीमारी देखने को मिली है.
अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 2021 के जून महीने में इस तरह की बीमारी से ग्रसित एक मरीज का पहला मामला सामने आया था. लेकिन तीन महीनों को अंदर छह और मरीजों में रक्त में थक्का जमने की शिकायत मिली है. अस्पताल के चिकित्सक खून में थक्का जमने और प्लेटलेट्स की कमी को रेयर मामला बता रहे हैं.
क्यों जमते हैं खून के थक्केः इससे पहले जर्मनी में भी इस तरह की समस्या आयी थी. वहीं जर्मनी के वैज्ञानिकों ने जब मरीजोकी की जांच की तो पाया की एक खास वजह से वैक्सीन लेने के बाद खून में थक्के जम रहे हैं. इसी कड़ी में जर्मनी के डॉ. आंद्रियास ग्रीनैचर ने कहा है कि कुछ प्रिजरवेटिव्स और वैक्सीन के कुछ प्रोटीन के कारण खून में थक्के जम रहे हैं.
Posted by: Pritisdh Sahay