जल्द शुरू होंगे विश्व विद्यालय में प्रवेश परीक्षा से जुड़ी प्रक्रियाएं, जानें कब आ सकते हैं इस संबंधी गाइड लाइंस
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन देश के विश्व विद्यालयों से प्रवेश परीक्षा को लेकर संपर्क किया था, जिसमें से 720 विश्व विद्यालयों का जवाब मिल चुका है
विश्व विद्यालयों और कॉलेजों में परीक्षा की तैयारी तेज हो चुकी है. इस मामले में यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विश्व विद्यालयों से संपर्क किया गया था जिसमें से 720 विश्व विद्यालयों की प्रतिक्रिया मिल चुकी है.
इनमें से 194 पहले ही परीक्षा आयोजित करा चुके हैं, जबकि 366 विश्व विद्यालय अगस्त सितंबर में परीक्षा आयोजित कराने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि इन 720 विश्व विद्यालयों में 120 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 274 निजी विश्व विद्यालय, हैं इनमें से 40 केन्द्रीय और 321 राज्य के विश्व विद्यालय हैं.
यूजीसी ने प्रवेश प्रक्रिया सहित नए शैक्षणिक सत्र को लेकर संशोधित गाइडलाइन अगले हफ्ते तक जारी करने के संकेत दिए है. माना जा रहा है कि यह सोमवार या मंगलवार तक जारी हो जाएगी. बता दें 12 वीं सीबीएसई सहित देश भर के तमाम राज्य के परीक्षार्थी के रिजल्ट जारी हो चुकले हैं और छात्रों को अब विभिन्न कॉलेजों में अपने दाखिले का इंतिजार कर रहे हैं.
अगर यूजीसी से जुड़े सूत्रों की माने तो अब विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर विवाद न हुआ होता तो अब तक इस संबंध में गाइड लाइन जारी हो गयी होती. लेकिन इस विवाद के छिड़ जाने के कारण यूजीसी इस विवाद में उलझ कर रह गयी. इस वजह से इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका.
हालांकि अब यूजीसी का मानना है कि पहले के मुकाबले अभी स्थिति सामान्य है और ज्यादातर विश्व विद्यालय से जवाब हमें मिल चुके हैं. बाकी जो विश्व विद्यालय बच गए हैं उनसे भी संपर्क साधने की कोशिश की जारी है. इससे पहले 29 अप्रैल को प्रवेश और नए शैक्षणिक सत्र को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. हालांकि इसके बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति के और गंभीर होने के बाद सारी योजना स्थगित हो गई थी.
posted by : sameer oraon