25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में फॉर्च्यूनर में आग लगने से प्रॉपर्टी डीलर की जलकर मौत, हत्या की आशंका

Greater Noida murder: परिजनों का आरोप है कि संजय यादव का गहनों को लेकर दोस्तों के साथ विवाद चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने संजय को जिंदा जलाकर हत्या कर दी.

Greater Noida murder: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई, जिसके चलते एक युवक की जलकर मौत हो गई. यह कार सड़क से करीब 100 मीटर अंदर मिली है, जिससे हत्या की संभावना जताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है, और इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल नगला के पास हुई, जहां फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई. गाड़ी के अंदर बैठे युवक की आग में जलने से मृत्यु हो गई. जब स्थानीय लोगों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें उठ रही हैं, तो उन्होंने युवक को फॉर्च्यूनर से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और उसकी मौत हो गई.

युवक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है, जो प्रॉपर्टी डीलर था और गाजियाबाद के नेहरू नगर का निवासी था. चूंकि फॉर्च्यूनर कार सड़क से 100 मीटर अंदर खड़ी मिली है, इसीलिए संजय की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच सभी पहलुओं से कर रही है.

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में BJP को मिल सकता है नया अध्यक्ष, दक्षिण भारत से नेतृत्व की संभावना

परिजनों का आरोप है कि संजय यादव का गहनों को लेकर दोस्तों के साथ विवाद चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने संजय को जिंदा जलाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर नाम सामने आते हैं, तो अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

फॉर्च्यूनर कार का रजिस्ट्रेशन भी गाजियाबाद का है और इसकी नंबर प्लेट पर लिखा है- UP14GC3609. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटनास्थल पर खड़े लोग यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि इस कार में आग लगाई गई है. एक व्यक्ति का कहना है कि घटना को अंजाम देने से पहले कार में आग लगाई गई थी, जबकि दूसरा व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि आग लगाने के बाद गाड़ी के अंदर पेट्रोल डाला गया, जिससे संजय समेत कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

इसे भी पढ़ें: Jamia University: जामिया में फिर विवाद, दिवाली समारोह में झड़प, फिलिस्तीन जिंदाबाद के लगे नारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें