Loading election data...

संपत्ति विवाद: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी की

संपत्ति को लेकर झगड़े में एक सेवानिवृत्त पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूर्व सहायक उप निरीक्षक पोन्नन(68) ने अपनी पत्नी सेवानिवृत हेड कांस्टेबल के लीला (72) पर डंडे से प्रहार किया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई .

By Agency | June 12, 2020 6:03 PM
an image

तिरुवनंतपुरम : संपत्ति को लेकर झगड़े में एक सेवानिवृत्त पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूर्व सहायक उप निरीक्षक पोन्नन(68) ने अपनी पत्नी सेवानिवृत हेड कांस्टेबल के लीला (72) पर डंडे से प्रहार किया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई .

पुलिस ने कहा, “हमें स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में जानकारी दी और हम एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान पोन्नन ने घर के पीछे स्थित एक पेड़ से फांसी लगा ली.” पुलिस ने बताया कि महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी आमने-सामने बने दो घरों में अलग-अलग रहते थे और उनमें अक्सर संपति को लेकर विवाद होता रहता था.”

Exit mobile version