केंद्र सरकार ने कोरोना काल के दौरान जान गंवाने वाले 35 पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of information and Broadcasting) के सचिव अपूर्व चंद्रा की अध्यक्षता में पत्रकार कल्याण योजना (Journalist Welfare Scheme) समिति के एक प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इनमें उन 16 पत्रकारों के परिवार शामिल हैं जिनकी मौत कोविड-19 से हुई है. पत्रकार कल्याण योजना (JWS) के तहत परिवारों को 5 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
The number of journalists who have died from Covid in India has now up to 276.@NWM_India is trying to keep track: https://t.co/tYI0q71ycZ https://t.co/EGyuxclorq
— Raju Narisetti (@raju) May 14, 2021
जेडब्ल्यूएस समिति ने जेडब्ल्यूएस दिशा-निर्देशों के अनुसार स्थायी विकलांगता से पीड़ित दो पत्रकारों और गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे पांच पत्रकारों को भी सहायता देने की सिफारिश की है समिति ने बैठक के दौरान कुल 1.81 करोड़ रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है. इस योजना के तहत अब तक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 123 पत्रकारों के परिवारों को सहायता प्रदान की जा चुकी है. मौजूदा स्वीकृतियों सहित वर्तमान बैठक में कुल 139 परिवारों को सहायता प्रदान की गई है.
इस योजना के तहत पत्रकार की मृत्यु होने के कारण अत्यधिक कठिनाई होने को ध्यान में रखते हुए पत्रकारों के परिवारों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. स्थायी विकलांगता, गंभीर दुर्घटना और गंभीर स्वास्थ्य रोग होने पर भी पत्रकारों को सहायता प्रदान की जाती है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान 134 पत्रकारों और उनके परिवारों को विभिन्न श्रेणियों के तहत 6.47 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की पहली लहर में 56 पत्रकारों की मौत हुई, जबकि दूसरी लहर के दौरान 181 पत्रकारों ने दम तोड़ा. वहीं, नेटवर्क ऑफ वुमन मीडिया के मुताबिक करीब 300 पत्रकारों ने कोरोना काल के दौरान अपनी जान गवाई है.
पत्रकार और उनके परिवार पीआईबी की वेबसाइट https://accreditation.pib.gov.in/jws/default.aspx के माध्यम से पत्रकार कल्याण योजना (जेडब्ल्यूएस) के तहत सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं.